शिवम दुबे और मुकेश कुमार ने गेंदबाजी में ढाया कहर, टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 4-1 से जीत सीरीज

टीम इंडिया ने 4-1 से जीत टी20 सीरीज (Photo Courtesy : X/@BCCI)
टीम इंडिया ने 4-1 से जीत टी20 सीरीज (Photo Courtesy : X/@BCCI)

Zimbabwe vs India, 5th T20I Match Report: भारतीय क्रिकेट टीम ने शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में जिम्बाब्वे को टी20 सीरीज के अंतिम मुकाबले में मात देकर सीरीज को 4-1 से जीत लिया है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए सीरीज के 5वें मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167/6 का स्कोर खड़ा किया। सीरीज में अपनी दूसरी जीत की तलाश में मेजबान टीम ने 168 रन के लक्ष्य का पीछा किया लेकिन पूरी टीम 125 रन पर सिमट गई और मुकाबले को 42 रन से गंवा दिया।

मुकेश कुमार और शिवम दुबे ने गेंदबाजी में ढाया कहर

भारत द्वारा दिए गए 168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाज वेस्ली मैधेवेरे शून्य रन पर मुकेश कुमार का शिकार बने। मुकेश कुमार ने मैधेवेरे को क्लीन बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद ब्रायन बेनेट को भी मुकेश कुमार ने पवेलियन भेजा। मेजबान टीम के लिए सबसे ज्यादा 34 रन डयोन मायर्स ने बनाये, तो तदिवान्से मरुमानी और फराज अकरम ने 27-27 रन का योगदान दिया। भारत के लिए मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके तो शिवम दुबे ने दो विकेट अपने नाम किये। इसके अलावा वॉशिंगटन सुन्दर, अभिषेक शर्मा और तुषार देशपांडे के नाम भी 1-1 विकेट लगा।

बल्लेबाजी में संजू सैमसन ने बचाई जान, शिवम दुबे की ताबड़तोड़ पारी आई काम

भारत के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) ने शानदार अर्धशतक जमाया तो शिवम दुबे ने अंतिम ओवरों में अहम पारी खेली और टीम का स्कोर 167 तक पहुंचा दिया। भारतीय टीम ने 40 रन पर 3 विकेट गंवा दिए लेकिन इसके बाद संजू सैमसन और रियान पराग ने पारी का मोर्चा संभाला। संजू सैमसन और रियान पराग ने चौथे विकेट के लिए 65 रन जोड़े। संजू सैमसन ने अपना अर्धशतक पूरा किया और उन्होंने 58 रन की महत्वपूर्ण पारी। खेल टीम इंडिया को कम स्कोर पर ऑलआउट होने से बचा लिया। अंतिम ओवरों में शिवम दुबे ने 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 26 रन बनाये, तो रिंकू सिंह ने 11 रन की छोटी पारी खेल टीम इंडिया का स्कोर 167 तक पहुंचा दिया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now