टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) काफी नजदीक आ गया है लेकिन उससे पहले ही टीम इंडिया की तैयारियों को बड़ा झटका लगा है। टीम के लिए गेंदबाजी सबसे कमजोर कड़ी बनकर सामने आई है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में गेंदबाजों का जो हाल हुआ, उसे देखकर यही लगता है कि बॉलिंग टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा चिंता का विषय होने वाली है।
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हरा दिया लेकिन इस दौरान टीम की गेंदबाजी उतनी अच्छी नहीं रही। टीम ने दो मुकाबले अपनी बल्लेबाजी के दम पर जीते। बुमराह के ना होने का असर टीम की गेंदबाजी पर साफ दिख रहा है। इस सीरीज में भारत की गेंदबाजी इतनी खराब रही कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए चिंताएं बढ़ गई हैं।
भारतीय टीम की गेंदबाजी ने बढ़ाई चिंता
भारतीय गेंदबाजों ने डेथ ओवर्स में इतनी खराब गेंदबाजी की है कि विपक्षी टीम ने लगभग हर मैच में आखिरी के 5 ओवरों में 80 से ज्यादा रन बटोरे। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई सीरीज में भारतीय टीम ने तीन बार 200 से ज्यादा रन दिए हैं। इसके अलावा एक और आंकड़ा है जो टीम इंडिया के लिए परेशान करने वाला है। भारत ने 2014 से लेकर 2021 तक 6 बार 200 या उससे ज्यादा रन खर्च किए थे लेकिन टीम ने इसी साल 6 मैचों में 200 से ज्यादा रन लुटा दिए हैं। इससे पता चलता है कि भारतीय टीम गेंदबाजी में कितना संघर्ष कर रही है।
भारत को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब जसप्रीत बुमराह इंजरी की वजह से टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए। ऐसे में टीम इंडिया की गेंदबाजी बिखर सी गई। भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर जैसे गेंदबाज काफी रन लुटा रहे हैं।