ज़िम्बाब्वे के खिलाफ कल से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में वाइटवॉश करके भारतीय टीम टी20 रैंकिंग में टॉप पर पहुँच सकती है। फ़िलहाल भारतीय टीम से टॉप पर काबिज़ न्यूजीलैंड के बराबर 132 पॉइंट हैं लेकिन दसम्लव के बाद की गणना में कीवी टीम आगे है और इसी कारण से भारत अभी दूसरे स्थान पर है। वहीँ दूसरी तरफ ज़िम्बाब्वे की टीम काफी नीचे है और फ़िलहाल 12वें स्थान पर मौजूद है।
हालाँकि अगर भारत एक भी मैच इस सीरीज में हारा तो ज़िम्बाब्वे के नीचे रैंकिंग पर होने के कारण उन्हें नुकसान हो सकता है। अगर भारत ये सीरीज 2-1 से जीतेगा तो उनके पॉइंट 132 से घटकर 129 हो जाएंगे। वहीँ अगर ज़िम्बाब्वे ये सीरीज 2-1 या 3-0 से जीतेगी तो भारत क्रमशः 125 और 120 पॉइंट पर आ सकता है। वैसे ज़िम्बाब्वे की जीतने की सम्भावना न के बराबर है लेकिन आपको याद दिला दें कि पिछले साल भारत के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज को ज़िम्बाब्वे ने 1-1 से बराबर किया था।
खिलाड़ियों की रैंकिंग की अगर बात करें तो विराट कोहली और बाकी के टॉप बल्लेबाजों के बिना नए खिलाड़ियों के पास रैंकिंग में सुधार करने का मौका होगा। काफी खिलाड़ी भारत के लिए टी20 में डेब्यू करने वाले हैं और ऐसे में उन्हें रैंकिंग में जगह बनाने का सुनहरा मौका मिला है।
अब देखना है कि एकदिवसीय सीरीज के बाद क्या भारतीय टीम टी20 सीरीज में भी वाइटवॉश करके टी20में टॉप के पायदान को हासिल करती है या नही?
Published 17 Jun 2016, 23:46 IST