Amol Muzumdar confirms Harmanpreet Kaur batting Position: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो चुकी है और इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम भी खिताब जीतने के सपने के साथ हिस्सा ले रही है। भारत को ग्रुप ए में जगह मिली है और उसका पहला मैच न्यूजीलैंड की टीम से है। इस मैच से पहले खेले गए दो वार्म-अप में भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर नंबर 3 पर बल्लेबाजी करती नजर आईं, जिससे सभी के मन में सवाल था कि क्या वह मुख्य टूर्नामेंट में भी ऐसा ही करेंगी। अब इस बात की पुष्टि हेड कोच अमोल मजूमदार ने कर दी है। अमोल ने बताया कि टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण में हरमनप्रीत ही भारत के लिए बल्लेबाजी क्रम में तीसरे स्थान की जिम्मेदारी संभालेंगी।
हरमनप्रीत कौर ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में ज्यादातर मौकों पर नंबर 4 पर बल्लेबाजी की है लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले खेले गए वार्म-अप मैचों में वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए उतरीं। इस दौरान उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 1 रन बनाया, जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 10 रन ही बनाने में सफल हो पाईं। इसके बावजूद, अमोल मजूमदार ने पुष्टि करते हुए बताया कि हरमनप्रीत कौर इसी क्रम पर बल्लेबाजी करती नजर आएंगी।
हरमनप्रीत कौर संभालेंगी नंबर 3 की जिम्मेदारी
भारतीय टीम के लिए नंबर 3 की पोजीशन पहेली बनी हुई थी और जब इस बार में हेड कोच अमोल मजूमदार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आप वार्म-अप मैचों के स्कोरकार्ड से अंदाजा लगा सकते हैं। उन्होंने कहा,
"ना केवल वार्म-अप गेम, बल्कि हमने पहले ही भारत में ही कैंप के दौरान इस बात का फैसला कर लिया था, जो वर्ल्ड कप के लिए रवाना होने से पहले हुआ था। बेंगलुरु में हमारा एक अच्छा कैंप किया था। हमने वहीं फैसला कर लिया था। वर्ल्ड कप से पहले के इन मैचों ने हमारे लिए इस पर पूरी तरह से मुहर लगा दी। यह आश्चर्य की बात नहीं है। यदि आप अनुमान लगा सकते हैं, तो आप स्कोरकार्ड के माध्यम से इसका पता लगा सकते हैं।"
बता दें कि टी20 इंटरनेशनल में हरमनप्रीत कौर ने नंबर 4 पर 2474 रन बनाए हैं, जबकि नंबर 3 पर उनके नाम 298 रन दर्ज हैं। ऐसे में देखना होगा कि वह इस नई चुनौती का किस तरह सामना करती हैं।