होटल में कमरे उपलब्ध नहीं होने की वजह से टीम इंडिया को कटक पहुंचने में हुई देरी

इंग्लैंड के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रविवार को पुणे एकदिवसीय मैच में जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम का अगला मुक़ाबला कटक में होगा। दूसरे मैच से पहले एक विचित्र स्थिति भी पैदा हुई है, इसलिए टीम को पुणे में ही रुकना पड़ा है। बाराबाती स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच के लिए भारतीय टीम को कटक जाना था लेकिन वहां होटल में कमरों की कमी के चलते कोहली एंड कंपनी ओडिशा के इस शहर नहीं जा पाई। क्रिकेट नेक्स्ट के हवाले से खबर है कि भारतीय टीम को जहां रुकना था, उस होटल के कमरे शादियों के कारण बुक हैं, जो बुधवार को ही उपलब्ध हो पाएंगे। ओडिशा क्रिकेट संघ के सचिव आशीर्बाद बेहरा ने कहा कि होटल में कमरों की कमी की वजह से टीम को पुणे में रुकने के लिए मजबूर होना पड़ा। उनके अनुसार “टीम बुधवार को सुबह 11-30 बजे पहुंचेगी और 4 बजे प्रैक्टिस करेगी। वस्तुतः मंगलवार तक होटल पूरी तरह से बुक है और टीम के लिए वहां कोई कमरा उपलब्ध नहीं है। बुधवार तक सब ठीक हो जाएगा, इसलिए ट्रैवल प्लान में देरी हुई है।“ टीम के एक सदस्य ने कहा कि मंगलवार को वे पुणे में ट्रेनिंग करेंगे। दूसरे एकदिवसीय मैच की तैयारियों को लेकर बेहरा ने कहा “सब कुछ सही है, हम आशा करते हैं कि पुणे वन-डे की तरह यह मैच भी बहुत सफल रहेगा। होटल को लेकर जब ऐसी चीजें सामने आती है, तो हम कोई मदद भी नहीं कर सकते। जब कमरे उपलब्ध हो तभी हम बुक कर सकते हैं।“ अक्टूबर 2015 में कटक में अंतिम मैच टी20 के रूप में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेला गया था। इसमें दो बार दर्शकों ने व्यवधान पहुंचाया था। इसमें भारतीय टीम सिर्फ 92 रन पर आउट हो गई थी और दर्शक इससे नाराज हुए थे। इससे पहले भी इस स्टेडियम पर दर्शकों ने बाधाएं उत्पन्न करने की कोशिशें की है।