भारत और श्रीलंका के बीच इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 में टीम इंडिया की एक और धमाकेदार जीत ने टेस्ट और वनडे के बाद टी20 सीरीज़ भी सील कर दी है। 3 मैचों की इस टी20 सीरीज़ का आख़िरी मुक़ाबला आज शाम 7 बजे से मायानगरी मुंबई में खेला जाएगा, जिसे जीतकर भारत क्लीन स्वीप करना चाहेगा। तो वहीं अब तब बेहद निराशाजनक दौर से गुज़र रही श्रीलंकाई टीम साल का अंत जीत के साथ करने के इरादे से उतरेगी। सपनों के शहर में थंपी और हुडा का सपना होगा सच इस बात की पूरी संभावना है कि रोहित शर्मा इस मैच में कुछ बदलाव करेंगे और अब तक बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को टीम इंडिया की नीली जर्सी पहनने का मौक़ा देंगे। मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, बेसिल थंपी और दीपक हुडा में से किन्हीं दो खिलाड़ियों को मायानगरी में प्लेइंग-XI में शामिल किया जा सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि इनमें से तेज़ गेंदबाज़ बेसिल थंपी और ऑफ़ स्पिन ऑलराउंडर दीपक हुडा को अंतर्राष्ट्रीय कैप दी जा सकती है। मोहम्मद सिराज (1 टी20) और वाशिंगटन सुंदर (1 वनडे) इससे पहले भारत के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबले में खेल चुके हैं। श्रीलंका के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई कभी एशिया की मज़बूत टीम में से एक रही श्रीलंका आज बेहद निराशाजनक दौर से गुज़र रही है, साल 2017 उनके लिए किसी बुरे सपने की तरह रहा है। श्रीलंका ने भारत के ख़िलाफ़ अपने घर में कंपलीट व्हाइटवॉश झेला था जहां उन्हें 0-3 से टेस्ट, 0-5 से वनडे और 0-1 से टी20 में हार मिली थी। हालांकि भारत दौरे पर अब तक श्रीलंका को सीरीज़ में तो हार मिली है लेकिन क्लीन स्वीप नहीं झेला है, 3 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में श्रीलंका 0-1 से हारा, जबकि वनडे में पहला मैच जीतने के बाद अगले दो मैचों में हार मिली। लिहाज़ा इस आख़िरी टी20 को जीतकर मेहमान टीम एक और क्लीन स्वीप नहीं झेलना चाहेगी, हालांकि श्रीलंका के लिए ये आसान नहीं होगा। पिच का पेंच और मौसम का मिज़ाज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ों के लिए जन्नत कही जाती है, और ऊपर से छोटी बाउंड्री और तेज़ आउटफ़ील्ड इसे और भी ख़ास बना देती है। हाल ही में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ इस मैदान पर खेले गए वनडे अंतर्राष्ट्रीय में मेज़बान टीम के 280 रनों के स्कोर को मेहमान टीम ने आसानी से हासिल कर लिया था। बात अगर मौसम की करें, तो क्रिकेट के लिए शानदार इस मौसम में शाम के बाद ओस की संभावना ज़रूर रहेगी। आंकड़ों के झरोखे से वानखेड़े स्टेडियम एक चीज़ को श्रीलंकाई टीम के लिए सकारात्मक दिख रही है वह है मुंबई का हालिया रिकॉर्ड जो भारत के पक्ष में नहीं जा रहा। टीम इंडिया ने आख़िरी बार इस मैदान पर कोई सीमित ओवर अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबला सितंबर 2015 में जीता था। लिहाज़ा इस आंकड़े को श्रीलंका ज़रूर बरक़रार रखना चाहेगा। लेकिन पिछले 30 में से 22 टी20 में हार झेलने वाली श्रीलंका के लिए ये इतना आसान नहीं दिख रहा। दोनों ही टीमों के लिए ये साल का आख़िरी मुक़ाबला है लिहाज़ा नज़र जीत के साथ साल का अंत करने पर होगी। एक नज़र दोनों ही टीमों की प्लेइंग-XI पर श्रीलंका को बड़ा झटका एंजेलो मैथ्यूज़ के तौर पर लगा है जो इंदौर टी20 में मांसपेशी में खिंचाव की वजह से बल्लेबाज़ी करने नहीं आ पाए थे और अब वह इस तीसरे टी20 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में दनुष्का गुनाथलिका को मौक़ा मिल सकता है। भारत संभावित-XI: रोहित शर्मा, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, दीपक हुडा, युजवेंद्र चहल, बेसिल थंपी और जसप्रीत बुमराह श्रीलंका संभावित-XI: निरोशन डिकवेला, उपल थरंगा, कुसल परेरा, दनुष्का गुनाथलिका, असेला गुणारत्ने, दसुन शनाका, थिसारा परेरा, अकीला धनंजय, दुशमंथा चमीरा, नुवान प्रदीप और विश्वा फ़र्नैंडो