Cricketer Akashdeep Visit Ayodhya temple: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। जहां भारत ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। दूसरे टेस्ट में भारत ने कानपुर में 7 विकेट से जीत हासिल की और 2-0 से सीरीज भी अपने नाम कर ली। सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यह जीत भारत के नाम की। वहीं इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आकाश दीप अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने रामलला का दर्शन किए, साथ ही अपने देश और खिलाड़ियों के लिए खास बात कही।
मेरा सपना था राम मंदिर आना- आकाश दीप
क्रिकेटर आकाश दीप अयोध्या रामलला के दर्शन करने पहुंचे। वहां मीडिया से बाचतीच करते हुए उन्होंने बताया,
मेरा काफी दिनों से सपना था कि भगवान राम का दर्शन करूं। जिस दिन से ये मंदिर बनकर तैयार हुआ था उस दिन मैं नहीं आ पाया था। अब यहां आया हूं तो बहुत अच्छा लग रहा है। रामलला की स्थापना के दौरान जब मैंने वीडियो में भगवान राम की प्रतिमा देखी तो, प्रतिमा देखने के बाद मेरी मेरे दिमाग में उनकी तस्वीर बैठ गयी थी। यहां आकर काफी अच्छा लगा और सुकून मिल रहा है।
"जैसे खेल रहे हैं वैसे ही खेलते रहें हमेशा"
मैं मंदिर कुछ मांगने नहीं आया था मुझे बस दर्शन करना था। भगवान देने वाले हैं उनको पता है, क्या देना है। टीम इंडिया जिस डॉमिनेशन के साथ पूरे विश्व में खेल रही है। हर फॉर्मेट में खेलने के बाद ये समझ आता है कि हमें और मेहनत करने की जरूरत है। उस लेवल को मेन्टेन करने के लिए आने वाली जनरेशन को और मेहनत करने की जरूरत है। हम सभी भारत की जीत के लिए मेहनत करते हैं। हम लोग जिस तरह से खेल रहे हैं उसी तरह से खेलते रहे,और देश के लिए इससे भी ज्यादा अच्छा कर सकें।
बता दें कि आकाश दीप मूलरुप से बिहार के सासाराम के रहने वाले हैं। आकाश दीप ने फरवरी 2024 इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू किया था। वो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर (RCB) की ओर से खेलते हैं।