IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले भुवनेश्वर कुमार ने लखनऊ टीम से किया करार, गेंदबाज के खाते में आई मोटी रकम

भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी के दौरान (Photo Credit: X@SudhirA24362887
भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी के दौरान (Photo Credit: X@SudhirA24362887

Lucknow Falcons sign Bhuvneshwar Kumar: तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार किसी समय में टीम इंडिया (Team India) के प्रमुख तेज गेंदबाज माने जाते थे, लेकिन वो पिछले लम्बे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। भुवनेश्वर कुमार आखिरी बार आईपीएल 2024 के दौरान एक्शन में दिखे थे। इस बीच भुवनेश्वर कुमार को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, लखनऊ फाल्कन्स ने UPT20 लीग के दूसरे सीजन से पहले भुवनेश्वर कुमार को साइन कर लिया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को अपनी टीम का हिस्सा बनाने के लिए फ्रेंचाइजी ने काफी मोटी रकम भी खर्च की है।

गौरतलब हो कि इस लीग के उद्घाटन सीजन में भुवनेश्वर कुमार नोएडा सुपर किंग्स की ओर से खेले थे। टीम की ओर से उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था, उन्होंने 9 मैचों में 14 विकेट हासिल किए थे। भुवी पहले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर रहे थे। नोएडा सुपर किंग्स पहले सेमीफाइनल मैच में हारने के बाद ट्रॉफी जीतने से चूक गई थी।

लखनऊ ने 30.25 लाख रूपये में भुवनेश्वर कुमार को खरीदा

दाएं हाथ के इस दिग्गज गेंदबाज को अपने स्क्वाड में शामिल करने के लिए कानपूर सुपरस्टार्स और गोरखपुर लायंस के बीच के बीच तगड़ी जंग देखने को मिली। हालांकि, बाद में गोरखपुर की फ्रेंचाइजी ने कम बजट के चलते खुद अपने कदम पीछे खींच लिए थे। इसके बाद इस रेस में लखनऊ फाल्कन्स ने एंट्री ली, उसने 30.25 लाख रूपये की मोटी रकम खर्च की और भुवनेश्वर कुमार को अपनी टीम में शामिल कर लिया। नोएडा सुपर किंग्स के पास आरटीएम का इस्तेमाल करके भुवनेश्वर को अपने साथ बनाये रखने का बढ़िया मौका था, लकिन उसने इसे तेज गेंदबाज के लिए इस्तेमाल करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।

भुवनेश्वर के अलावा लखनऊ ने दूसरे संस्करण के लिए समीर चौधरी, कृतज्ञ कुमार सिंह, विप्रग निगम और आदित्य कुमार सिंह सहित अन्य खिलाड़ियों के साथ करार किया है। फ्रेंचाइजी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले प्रियम गर्ग को भी बरकरार रखा है।

23 वर्षीय खिलाड़ी ने आईपीएल में कभी भी अपनी योग्यता साबित नहीं की। इसी वजह से प्रियम आईपीएल 2024 के लिए हुए ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था। युवा खिलाड़ी आईपीएल के आगामी सीजन में कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए लिए यूपीटी20 के आगामी संस्करण में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक होंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications