कभी जूते खरीदने के लिए नहीं थे पैसे, आज हैं करोड़ों का मालिक; ऐसे ही कोई आशीष नेहरा नहीं बन जाता

Sneha
 आशीष नेहरा फिलहाल आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के कोच हैं
आशीष नेहरा फिलहाल आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के कोच हैं

Ashish Nehra Net Worth: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। 29 अप्रैल 1979 को उनका जन्म दिल्ली में हुआ और वह भारत के सबसे शानदार गेंदबाजों में से एक बने। उन्होंने अपने करियर के दौरान टीम इंडिया को कई मैच जिताए और संन्यास के बाद बतौर कोच भी सफलता हासिल की। वह फिलहाल आईपीएल में गुजरात की टीम के कोच हैं। उन्होंने अपने खेल के समय में खुब कमाई थी जो संन्यास के बाद भी जारी है। वह आईपीएल में कोचिंग के लिए बड़ी रकम लेते हैं।

Ad

कितने करोड़ के मालिक हैं आशीष नेहरा?

Ad

आशीष नेहरा को क्रिकेटर बनने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। एक वक्त ऐसा था जब उनके पास सिर्फ एक जोड़ी जूते हुआ करते थे। लेकिन आज वह लगभग 40 करोड़ रुपए के मालिक हैं। भारतीय टीम के साथ अपने कार्यकाल के दौरान नेहरा कई ब्रांड्स से जुड़े रहे थे, जो इस मोटी कमाई का एक हिस्सा है। उनकी एक क्रिकेट एकेडमी भी है। इसके अलावा उन्होंने देश भर में कई रियल एस्टेट संपत्तियों में भी निवेश किया हुआ है।

लग्जरी लाइफ जीते हैं नेहरा

आशीष नेहरा पहले दिल्ली में ही रहा करते थे। लेकिन क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह गोवा रहने लगे। बता दें, गोवा में उनका एक बहुत बड़ा फॉर्म हाउस है जिसकी कीमत करोड़ों में है। इसके अलावा वह लग्जरी कारों के भी शौकीन हैं। उनके पास ऑडी क्यू5, बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज, मर्सिडीज और टोयोटा इनोवा जैसी कारें हैं। बता दें, आशीष नेहरा ने भारत के लिए 17 टेस्ट, 120 वनडे और 27 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वह 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा भी थे।

लव स्टोरी भी नहीं है किसी से कम

आशीष नेहरा ने 2 अप्रैल 2009 को दिल्ली में गुजरात की रुश्मा से शादी की थी,जो एक आर्टिस्ट हैं। रुश्मा का जन्म 10 मई 1983 को गुजरात में हुआ था। बता दें, साल 2002 में इंग्लैंड दौरे के दौरान ओवल में रुश्मा मैच देखने पहुंची थी, तब नेहरा टीम के साथ थे। यहीं से दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी। बताया जाता है कि दोनों ने 7 साल तक चोरी छुपे एक-दूसरे को डेट किया था। आशीष नेहरा ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि सिर्फ 15 मिनट में शादी का प्लान बना था और एक हफ्ते के अंदर ही शादी हो गई थी। आशीष नेहरा और रुश्मा नेहरा के 2 बच्चे हैं। बेटी का नाम एरियाना नेहरा और बेटे का नाम आरुष नेहरा है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications