IPL 2025 के बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी ने राजनीति के मैदान में उतरने का लिया फैसला, इस पार्टी का थामेंगे हाथ

England v India - ICC Cricket World Cup 2019 - Source: Getty
मैच के दौरान साथी खिलाड़ियों के साथ केदार जाधव - Source: Getty

Kedar Jadhav set to join BJP: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें एडिशन का रोमांच पूरे शबाब पर है। जहां एक के बाद एक रोचक मैचों का सफर जारी है। आईपीएल के इस सीजन के रोमांच के बीच चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी ने अचानक ही राजनीति में आने का फैसला कर लिया है। मंगलवार को सीएसके की टीम से खेल चुके एक दिग्गज खिलाड़ी ने सियासी पारी शुरू करने की तैयारी कर ली है।

Ad

जी हां....आईपीएल की मोस्ट फेवरेट टीमों में से एक रही चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेल चुके पूर्व बल्लेबाज केदार जाधव ने सियासी मैदान में उतरने की तैयारी कर ली है। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके महाराष्ट्र के इस धाकड़ बल्लेबाज ने राजनीति के मैदान में भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है। जहां वो मंगलवार को दोपहर में इस पार्टी की औपचारिक सदस्यता लेंगे।

CSK के पूर्व खिलाड़ी केदार जाधव होंगे बीजेपी में शामिल

केदार जाधव आईपीएल में कई टीमों के साथ खेल चुके हैं, जिसमें वो चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के साथ भी खेल चुके हैं। उन्होंने अब राजनीति में आने का फैसला किया है। खबरों की माने तो मंगलवार दोपहर 3 बजे पुणे में वो महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले की मौजूदगी में सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने जा रहे हैं। हालांकि अभी तक इसे लेकर ना तो केदार जाधव और ना ही बीजेपी की तरफ से कोई आधिकारिक ऐलान हुआ है।

Ad

भारत और आईपीएल में केदार जाधव का रहा है अच्छा अनुभव

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए केदार जाधव 2019 का वनडे वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। वो टीम इंडिया के लिए 2014 से 2020 तक कुल 73 वनडे मैच खेले हैं। तो वहीं वो 2015 से 2017 तक भारतीय टीम की जर्सी में 9 टी20 इंटरनेशनल मैचों के लिए भी उतर चुके हैं। उन्होंने वनडे में 42.09 की औसत और 100 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 1389 रन बनाए। जाधव ने इस दौरान 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाए। इसके साथ ही वो गेंदबाजी से भी कमाल कर चुके हैं और उन्होंने 27 विकेट झटके।

आईपीएल की बात करें तो केदार जाधव बहुत पुराना नाम है। ये छोटे कद का खिलाड़ी आईपीएल में 2009 से खेलते रहे थे। जहां वो 5 टीमों से खेल चुके हैं। इस दौरान जाधव ने 2018 से 2020 तक 3 सत्र चेन्नई सुपर किंग्स के लिए गुजारे। वहीं वो 2023 में आखिरी बार आरसीबी की जर्सी में दिखे थे। आईपीएल में उनके नाम कुल 95 मैचों में 1208 रन दर्ज हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications