भारत किन टीमों से 2025 में लेगा टक्कर, जानें टीम इंडिया का पूरा टेस्ट शेड्यूल; इंग्लैंड दौरा भी शामिल 

BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: DEC 29 NRMA Insurance Boxing Day Test - Source: Getty
BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: DEC 29 NRMA Insurance Boxing Day Test - Source: Getty

Indian Cricket Team 2025 Test Schedule: भारतीय क्रिकेट टीम ने 2024 में टेस्ट क्रिकेट में बढ़िया शुरुआत की और दक्षिण अफ्रीका को केपटाउन में हराने के बाद उन्होंने इंग्लैंड को 5 मैच की सीरीज में 4-1 से हराया था। इसके बाद सितम्बर में बांग्लादेश को 2-0 से हराने के बाद भारतीय टीम का फॉर्म टेस्ट क्रिकेट में काफी खराब हो गया।

Ad

न्यूजीलैंड ने भारत को भारत में 3-0 से हराया और उसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पहला टेस्ट जीतने के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड और मेलबर्न में हराया। 2025 में भारतीय टीम अपने टेस्ट क्रिकेट के फॉर्म को वापस हासिल कर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। आइये नज़र डालते हैं 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट शेड्यूल पर।

Ad

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (पांचवां टेस्ट): जनवरी 2025

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी टेस्ट मैच भारतीय टीम का 2025 का पहला टेस्ट होगा। यह टेस्ट 3 से 7 जनवरी तक सिडनी में खेला जाएगा और इस मैच में जीत हासिल कर भारतीय टीम अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लगातार तीसरे फाइनल की उम्मीदों को बरकरार रखेगी। अगर यह मैच ड्रॉ होता है या ऑस्ट्रेलिया जीत हासिल करती है, तो काफी सालों के बाद भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी गँवा देगी।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: 11-15 जून, 2025

अगर भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचती है तो जून 2025 में उनका सामना लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा और यह उनका लगातार तीसरा WTC फाइनल होगा। यह मैच 11 से 15 जून तक खेला जाएगा।

भारत का इंग्लैंड दौरा: 5 टेस्ट, जून-अगस्त 2025

जून 2025 में भारतीय टीम पांच टेस्ट मैच की सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी। इसी सीरीज से भारत के 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के सफर की शुरुआत होगी। इस सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है:

पहला टेस्ट: 20-24 जून, लीड्स

दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, बर्मिंघम

तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, लॉर्ड्स

चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, मैनचेस्टर

पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई - 4 अगस्त, ओवल

वेस्टइंडीज का भारत दौरा: 2 टेस्ट, अक्टूबर 2025

वेस्टइंडीज की टीम अक्टूबर 2025 में भारत के दौरे पर आएगी। इस दौरे पर वेस्टइंडीज की टीम भारतीय टीम के खिलाफ 2 मैच की टेस्ट खेलेगी और इसी सीरीज से भारत के घरेलू सीजन की शुरुआत भी होगी। यह टेस्ट सीरीज भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी।

दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा: 2 टेस्ट, नवंबर 2025

दक्षिण अफ्रीका की टीम नवंबर 2025 में भारत के दौरे पर आएगी और इस दौरान टेस्ट सीरीज भी खेलेगा। यह 2 टेस्ट मैच की सीरीज भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी और इसके बाद भारतीय टीम जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications