टीम इंडिया के कोच का इंटरव्यू कल, कुंबले और शास्त्री दौड़ में सबसे आगे

बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) मंगलवार (21 जून) को टीम इंडिया के प्रमुख कोच के लिए कोलकाता में शॉर्टलिस्ट किए उम्मीदवारों का इंटरव्यू करेगी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मसले की पहली बैठक उच्च स्तरीय सीएसी द्वारा मुंबई में क्रिकेट सेंटर पर की जाएगी। पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले और रवि शास्त्री इस पद के लिए सबसे प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं। हालांकि, उन्हें पूर्व टीम साथियों से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है। सीएसी को इस बात की स्वंत्रता है कि वो 21 दावेदारों में से किसी का भी इंटरव्यू कर सकती है। बीसीसीआई ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि कुछ प्रमुख नाम जैसे कुंबले इस पद के लिए पूरी तरह उपयुक्त नहीं हैं। जो भी आवेदनकर्ता कोलकाता में इंटरव्यू नहीं दे सकते हैं, वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा संपर्क कर सकते हैं। बोर्ड सचिव अजय शिर्के ने टीओआई से कहा, 'बैठक कोलकाता में होगी क्योंकि गांगुली निजी कारणों से शहर से बाहर नहीं जा सकते हैं। अगर सीएसी ज्यादा समय लेती है तो बोर्ड की कार्यकारी समिति हमेशा अध्यक्ष (अनुराग ठाकुर) और सचिव को नए कोच के लिए सीएसी की सिफ़ारिशों को मंजूरी देने की अधिकृत करती है।'

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now