गुरुवार को भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खूबसूरत आईलैंड सेंट किट्स पहुंची। इस दौरे पर भारत को वेस्टइंडीज़ के साथ चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलनी है। भारत ने अपने अभ्यास मैच से पहले बीच वॉलीबॉल खेला और मज़ा किया। भारतीय टीम के नए कोच अनिल कुंबले के कार्यकाल का ये पहला सफर है जहां भारतीय टीम वेस्टइंडीज़ को टेस्ट सीरीज़ में हराकर जीत के साथ लौटना चाहेगी। जिसे टीम अभी तक नहीं भूली होगी। दूसरी तरफ अगर देखा जाए तो वेस्टइंडीज़ टीम मेंस पुरुष और महिला दोनों में टी20 वर्ल्ड कप विजेता है। भारतीय टीम एक लंबा सफर तय कर वेस्टइंडीज़ पहुंची और जेट लैग दूर करने के लिए वॉलीबॉल द्वारा थकान भी मिटाई। और अब वार्म अप मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है। दुनिया भर की टीमें अपने बड़े मैचों से पहले दूसरों खेलों को खेल कर अभ्यास करना पसंद करती हैं। और यही कारण है कि भारतीय टीम ज़्यादातर अपने अभ्यास के दौरान फुटबॉल खेलना पसंद करती है। इसके फौरन बाद बीसीसीआई ने ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भारतीय टीम के उस वीडियो को भी डाला जिसमें टीम वॉलीबॉल खेल रही है और कप्तान कोहली पूरे रंग में दिख रहे हैं। और उसी दौरान स्टुअर्ट बिन्नी उस वॉलीबॉल मैच की कॉमेंट्री करते नज़र आए। ये रहा वो वीडियो जो बीसीसीआई ने ट्विटर पर लगाया है।
अब देखना ये है कि भारतीय टीम का ये नया अभ्यास टीम को वेस्टइंडीज़ दौरे पर किस तरफ सफलता दिला पता है और टीम के नए कोच अनिल कुंबले का अनुभव टीम के कितने काम आता है।