Champions Trophy 2025, Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है। इस बार ये मेगा टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा। टीम इंडिया के सभी मैचों की मेजबानी दुबई करता नजर आएगा। आईसीसी ने पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इसी बीच एक अहम खबर सामने है, जिसमें खुलासा हुआ है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए कब दुबई के लिए रवाना होगी।
दरअसल, स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट की मानें तो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए 15 फरवरी को दुबई के लिए रवाना होगी। ऐसी भी उम्मीद जताई जा रही है कि टीम इंडिया के दुबई रवाना होने से पहले बीसीसीआई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकती है।
चैंपियंस ट्रॉफी को लिए टीम इंडिया कब होगी दुबई रवाना?
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के विरुद्ध खेलने उतरेगी। इसके बाद टीम इंडिया अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को चुनौती देगी। दोनों टीमों के बीच ये हाई वोल्टेज मैच 23 फरवरी को खेला जाना है, जिसका तमाम देशों के फैंस को बेसब्री से इंतजार है। दोनों टीमें आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भिड़ीं थी।
वहीं, ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया अपना आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी, इस मुकाबले का आयोजन 2 मार्च को होगा। मार्की इवेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए टीम इंडिया को ग्रुप स्टेज में कम से कम दो मैच जीतने होंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीमें हिस्सा लेंगी। ग्रुप स्टेज में इन टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप में 4-4 टीमों को शामिल किया गया है। टीम इंडिया को ग्रुप ए में रखा गया है, जिसमें पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश भी हैं। वहीं, ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा।