Team India likely squad for Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे का अंत हो चुका है, जहां उसे उम्मीद के मुताबिक सफलता हासिल नहीं हुआ और 1-3 से सीरीज गंवानी पड़ी। भारत की अगली चुनौती इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज है। वहीं इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में होना है, जिसके लिए भारत को प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा है लेकिन टीम इंडिया के लिए ट्रॉफी जीतने का रास्ता आसान नहीं होगा। इस टूर्नामेंट के लिए स्क्वाड घोषित करने की अंतिम तारीख 12 जनवरी है। इसी वजह से जल्द बीसीसीआई की चयन समिति भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर सकती है। ऐसे में किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी, इस पर सभी की नजर है।
चैंपियंस ट्रॉफी का नौवां संस्करण 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेला जाएगा। पाकिस्तान के तीन स्थान लाहौर, कराची और रावलपिंडी आठ टीमों के टूर्नामेंट के 10 मैचों की मेजबानी करेंगे और भारतीय टीम के मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा और फिर 23 फरवरी को हाई-वोल्टेज मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगा। वहीं 2 मार्च को अपने आखिरी ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड का सामना करेगी।
रोहित शर्मा के साथ इन दो खिलाड़ियों को मिल सकता है ओपनर के तौर पर मौका
न्यूज 18 के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा ही करेंगे। उनकी अगुवाई में भारत ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में फाइनल तक का सफर तय किया था। वहीं रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत के लिए शुभमन गिल को मौका मिलना तय लग रहा है। वहीं टेस्ट और टी20 में अपनी धाक जमा चुके यशस्वी जायसवाल को बैकअप ओपनर के तौर पर चुना जा सकता है।
विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के साथ-साथ हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा का चयन पक्का है, लेकिन जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव की उपलब्धता पर सवालिया निशान हैं। बुमराह को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच में पीठ में ऐंठन की समस्या हो गई थी, जबकि कुलदीप भी चोट से उबरकर अभी रिकवरी में जुटे हुए हैं।
मोहम्मद शमी के साथ इन खिलाड़ियों का हो सकता है चयन
भारत के लिए आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप में खेलने वाले मोहम्मद शमी की वापसी होती दिख रही है। शमी ने चोट से उबरकर डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी कर ली है और वह विजय हजारे ट्रॉफी खेलकर अपनी फिटनेस साबित करने में जुटे हुए हैं। अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल अन्य खिलाड़ी हैं जो चैंपियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा हो सकते हैं।
ऋषभ पंत का भी टीम में चुना जाना तय है लेकिन अब तक तीन वनडे और पांच टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद ऑलराउंडर नितीश रेड्डी का चयन पक्का नहीं माना जा रहा है। हालांकि, उन्हें हार्दिक के बैकअप के रूप में चयनकर्ता चुनने का सोच सकते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूज 18 के मुताबिक भारत का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी