Team India equals joint most consecutive toss loss record: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का बिगुल बुधवार से ही बज गया है। जहां पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के दूसरे मैच में टीम इंडिया का बांग्लादेश से सामना हो रहा है। ग्रुप-ए में गुरुवार को भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मैच में टीम इंडिया ने मैच का टॉस होते ही अपने नाम एक बहुत ही अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज करवा दिया है।
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ गंवाया टॉस
भारत और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का अहम मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल शान्तो ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर से टॉस हार गए और उन्हें फील्डिंग करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप फाइनल 2023 से अब तक लगातार 11वां टॉस गंवाया
टीम इंडिया के इस मैच में एक बार फिर से टॉस हार गया और टॉस हारने के साथ ही एक बहुत ही शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम को पिछले 11 वनडे मैच में ये लगातार 11वां टॉस हारना पड़ा है। इसके साथ ही टीम इंडिया वनडे क्रिकेट इतिहास में लगातार 11 टॉस हारने वाली टीम बन गई है। उन्होंने इस मामले में नीदरलैंड के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
भारत ने 2023 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल से लेकर अब तक ये लगातार 11वां टॉस गंवाया है। इस तरह भारत वनडे क्रिकेट इतिहास में एक क्रम में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने के रूप में डच टीम के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गया है। नीदरलैंड ने मार्च 2011 से अगस्त 2013 के बीच लगातार 11 बार वनडे में टॉस हारे थे।
टीम इंडिया के इन 11 वनडे मैचों की बात करें तो इसकी शुरुआत 19 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया से खेले गए फाइनल मैच के साथ हुई थी। इसके बाद दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार 3 वनडे मैचों में टॉस हारा। इसके बाद 2024 में अगस्त में श्रीलंका के दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज में लगातार 3 टॉस हारे। इसके बाद ये सिलसिला हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी जारी रहा और अब ये चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ भी जारी है।