Indian team manager left Champions Trophy 2025 midway: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम अपना आखिरी ग्रुप मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में खेल रही है। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है। हालांकि, हार से किसी भी टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना पर फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि इन दोनों टीमों ने पहले ही टॉप 4 में जगह बना ली है। भारत को अपना सेमीफाइनल मैच 4 मार्च को खेलना है लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर आई है। भारतीय मेंस क्रिकेट टीम के मैनेजर आर देवराज को अचानक ही दुबई से भारत लौटना पड़ा है और इसके पीछे एक दुखद वजह है।
टीम इंडिया के मैनेजर की मां का हुआ निधन
दरअसल, भारतीय टीम के मैनेजर आर देवराज ने पारिवारिक शोक में शामिल होने के लिए अचानक टीम छोड़ दी है। रविवार सुबह उनकी मां का निधन हो गया और खबर मिलते ही देवराज तुरंत हैदराबाद के लिए रवाना हो गए। देवराज वर्तमान में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) के सचिव के रूप में कार्यरत हैं। उनके दुबई से वापस लौटने के ख़राब की पुष्टि टीम इंडिया के अधिकारियों ने भी क्रिकबज से की है। भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेल रही है और इसके बाद उसका अगला मुकाबला सेमीफाइनल है। यह स्पष्ट नहीं है कि देवराज अपने मैनेजमेंट कर्तव्यों को फिर से शुरू करने के लिए वापस दुबई आएंगे या नहीं, लेकिन उम्मीद है कि यह निर्णय मंगलवार के सेमीफाइनल के नतीजे के आधार पर किया जाएगा। अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल जीतती है तो फिर देवराज शायद वापस आ जाएं, नहीं तो हार से भारत का सफर टूर्नामेंट में समाप्त हो सकता है।
दक्षिण अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल में भारत की हो सकती है टक्कर
भारतीय टीम सेमीफाइनल में किस टीम का सामना करेगी, इसका पता हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ आज खेले जा रहे मैच के बाद पता चल जाएगा, क्योंकि रोहित शर्मा एंड कंपनी को जीती मिली तो फिर वह अपने ग्रुप में टॉप करेगी और दूसरे ग्रुप पर सेकंड स्पॉट में मौजूद ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। लेकिन अगर भारत को न्यूजीलैंड हरा देता है तो फिर टीम इंडिया ग्रुप बी में पहले स्थान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगा।