शार्दुल ठाकुर को आई एम एस धोनी की याद, कहा टीम में हर किसी को उनकी कमी काफी खल रही है

India v Australia - ICC Cricket World Cup 2019
एम एस धोनी ने 2019 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लिया था

भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को इस वक्त एम एस धोनी (MS Dhoni) की याद काफी आ रही है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में हर कोई धोनी को मिस कर रहा है। इसकी वजह ये है कि एम एस धोनी काफी अनुभवी प्लेयर थे और उनके जैसा अनुभवी खिलाड़ी दोबारा मिलना काफी मुश्किल है।

एम एस धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान रहे हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को आईसीसी की तीनों ही ट्रॉफी जिताई। इसके अलावा एम एस धोनी की सबसे खास बात ये थी कि विकेटों के पीछे रहते हुए वो गेंदबाजों को हमेशा काफी गाइड भी करते थे। उनके गाइडेंस से गेंदबाजों को काफी फायदा होता था। सबसे बड़ा उदाहरण युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव का है। धोनी अक्सर विकेटकीपिंग करते हुए चहल और कुलदीप को दिशा-निर्देश देते रहते थे कि वो किस तरह से गेंदबाजी करें।

2017 से लेकर 2019 के वर्ल्ड कप तक चहल और कुलदीप की जोड़ी बरकरार रही और इस जोड़ी ने मिडिल ओवर्स में काफी सारे विकेट लेकर भारतीय टीम को मैच जिताए। चहल और कुलदीप की जोड़ी की खास बात ये थी कि ये विकेट लेने के लिए जाते थे और हमेशा अटैक करते थे। इसी वजह से भारतीय टीम ने काफी सारी सीरीज भी जीती।

एम एस धोनी को हम काफी मिस करते हैं - शार्दुल ठाकुर

हालांकि उनके संन्यास के बाद ना केवल चहल और कुलदीप की जोड़ी टूटी बल्कि भारतीय गेंदबाजी भी अब वैसी नहीं रह गई है। शार्दुल ठाकुर के मुताबिक टीम में सबको एम एस धोनी की कमी महसूस होती है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,

हर कोई एम एस धोनी को मिस कर रहा है क्योंकि उनका अनुभव टीम के काफी काम आता था। उन्होंने 300 से ज्यादा वनडे मैच खेले, 90 के करीब टेस्ट मुकाबले खेले और काफी सारे टी20 मैचों में भी हिस्सा लिया। इतने अनुभवी प्लेयर काफी कम ही मिलते हैं। हम निश्चित तौर पर उन्हें मिस करते हैं।

Quick Links