भारतीय क्रिकेट टीम विश्व की बेहतरीन टीमों में से है, और ये भी सच है कि टीम को नंबर-1 बनाने में उसके कोच की अहम भूमिका रहती है। अब अगर भारतीय टीम के मौजूदा कोच को देखा जाए तो ये कहना बिल्कुल ग़लत नहीं होगा कि ये टीम आने वाले वक़्त में तीनों फॉर्मेट की नंबर-1 टीम बन सकती है। अनिल कुंबले जो बीसीसीआई द्वारा इस पद के लिए चुने गए हैं किसी तारीफ के मोहताज नहीं हैं। मैदान पर कुंबले की दृढ़ता और खेल भावना के सभी कायल हैं। और ये कहना ग़लत नहीं होगा कि कुंबले की इस खूबी का भारतीय टीम को बहुत फायदा होगा। इसके साथ ये भी देखना बेहद ज़रूरी होगा कि इस नए कोच के मौजूदा टीम के साथ रिश्ते कैसे रहेंगे। हालांकि ये तो सभी जानते हैं कि कुंबले काफी शांत और सुलझे हुए शख्स हैं, और सभी खिलाड़ियों के साथ उनकी बड़ी अच्छी बनती भी है। पूर्व दिग्गज कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने कुंबले साथ कुछ भारतीय खिलाड़ियों के रिश्ते को बेहतरीन बताया है, जिसमें सबसे ऊपर नाम आता है फिरकी गेंदबाज हरभजन सिंह का। भज्जी से जम्बो का रिश्ता पूर्व कोच जॉन राइट के कार्यकाल में बेहतर हो गया था। कुंबले ने भज्जी को काफी प्रोत्साहन भी दिया है। ऐसा देखा जाता था कि जब भी कुंबले भज्जी के आस पास होते तो भज्जी का प्रदर्शन काफी अच्छा होता था। भज्जी जब भी बुरे दौर से गुजरे जम्बो ने आगे बढ़कर उनका साथ दिया है। हाल में अपने खराब फॉर्म से गुज़र रहे भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को भी भज्जी की तरह कुंबले का साथ मिलेगा और इसमें कोई शक नहीं कि भज्जी की तरह ही अश्विन भी अपने कोच की मदद से बेहतरीन प्रदर्शन कर पाएंगे। साथ ही साथ भारत के वन डे और टी20 कप्तान एम एस धोनी और टेस्ट कप्तान विराट कोहली के साथ भी कुंबले के व्यक्तिगत रिश्ते काफी अच्छे हैं अब देखना ये होगा कि कुंबले इन दोनों के साथ मिलकर टीम को किस तरह लेकर चलते हैं।