टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी हुई लॉन्च

टीम इंडिया की नई जर्सी (Photo Credit - BCCI)
टीम इंडिया की नई जर्सी (Photo Credit - BCCI)

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की नई जर्सी लॉन्च हो गई है। बीसीसीआई ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से जर्सी की तस्वीर शेयर की। भारतीय टीम की ये जर्सी नीले रंग की है।

टी20 वर्ल्ड कप के आगाज से पहले कई देशों ने अपनी नई जर्सी लॉन्च की थी और इसी कड़ी में भारतीय टीम ने भी अपनी जर्सी लॉन्च की है। बीसीसीआई ने एक ट्वीट किया है जिसमें नई जर्सी की तस्वीर है। इस जर्सी में ऑफिशियल किट स्पॉन्सर एमपीएल का लोगो है। इसके अलावा टीम इंडिया के स्पॉन्सर बाईजूस का भी लोगो सामने लगा है।

जर्सी लॉन्च की तस्वीर में दिग्गज बल्लेबाज के एल राहुल, टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा, कप्तान विराट कोहली, दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नजर आ रहे हैं। आप भी देखिए टीम इंडिया की वर्ल्ड कप के लिए ये नई जर्सी कैसी है।

भारतीय टीम प्रैक्टिस मैच के दौरान पहली बार पहनेगी वर्ल्ड कप की नई जर्सी

टीम इंडिया 18 अक्‍टूबर को अपना पहला अभ्‍यास मैच खेलेगी। इसी दिन भारतीय टीम सबसे पहले अपनी नई जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी। भारतीय टीम 24 अक्‍टूबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगी।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफायर मुकाबले 17 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगे। इसके छह दिन बाद ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले के साथ मुख्य इवेंट का आगाज हो जाएगा। टीम इंडिया को ग्रुप 2 में रखा गया है। इसमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमों को भी रखा गया है। दो अन्य टीमें भी ग्रुप में आएंगी लेकिन उनका चयन क्वालीफायर मुकाबलों के आधार पर होना है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है

विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पन्त, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, राहुल चाहर, रवि अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।

स्टैंडबाय खिलाड़ी:

श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications