Team India ODI record at Dubai International Stadium: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने में अब 24 घंटे से भी कम का समय रह गया है और पहला मैच 19 जनवरी को मेजबान पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। वैसे तो इस टूर्नामेंट के ज्यादातर मैच पाकिस्तान के स्टेडियम में ही होने वाले हैं लेकिन भारत अपने मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगा। बीसीसीआई ने आईसीसी को पहले ही सूचित कर दिया था कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। इसी वजह से हाइब्रिड मॉडल का चयन किया गया है, जिसके तहत जिन भी मैचों में भारत हिस्सा लेगा, उनका आयोजन दुबई में होगा। ऐसे में भारत अपने सभी ग्रुप मैच और सेमीफाइनल दुबई में खेलगा। वहीं फाइनल में अगर रोहित शर्मा एंड कंपनी ने जगह बनाई तो यह मैच भी पाकिस्तान में नहीं होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ग्रुप ए में शामिल है, जिसमें पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश भी है। टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज गुरुवार यानी 20 फरवरी को करेगी और उसका पहला मैच बांग्लादेश से है। वहीं भारत को अपना दूसरा मैच पाकिस्तान से 23 फरवरी को खेलना है, जिसका इंतजार सभी को बेसब्री से है। वहीं भारत अपना आखिरी ग्रुप मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड से खेलेगा। इसके बाद, 4 और 5 मार्च को सेमीफाइनल, वहीं 9 मार्च को फाइनल मैच होगा।
भारत को अपने सभी मैच दुबई में ही खेलने हैं तो चलिए आपको टूर्नामेंट के आगाज से पहले बता देते हैं कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टीम का वनडे में अब तक का प्रदर्शन कैसा रहा है, आंकड़े जानकर भारतीय फैंस जरूर खुश हो जाएंगे।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अजेय है भारत
भारत का दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में वनडे रिकॉर्ड जानकार पाकिस्तान समेत अन्य टीमों को टेंशन हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां पर टीम इंडिया ने एक भी मैच नहीं गंवाया है और इसी वजह से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उसकी दावेदारी काफी मजबूत नजर आ रही है। इस वेन्यू पर टीम इंडिया ने साल 2018 में अपने सभी 6 मैच खेले थे। इस दौरान भारत ने 5 मैचों में जीत दर्ज की, जबकि 1 मैच टाई रहा था। इस तरह भारत को अभी तक यहां एक भी हार नहीं मिली है और उसका प्रयास इस रिकॉर्ड को चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी जारी रखने का होगा।