IND vs BAN: भारतीय टीम का चेन्नई में लगेगा कैंप, टेस्ट सीरीज से पहले सभी खिलाड़ी आएंगे साथ

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Two - Source: Getty
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम टेस्ट सीरीज खेलेगी

Indian Team camp in Chennai: श्रीलंका दौरे के बाद भारत की पुरुष क्रिकेट टीम को लंबा ब्रेक मिला लेकिन अब वापसी की उलटी गिनती शुरू हो गई है। भारतीय टीम को इसी महीने बांग्लादेश के टक्कर लेनी है, जो दौरे पर दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए आ रही है। दोनों टीम के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से चेन्नई में होगा। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान बीते रविवार को कर दिया गया था, जिसमें ज्यादातर प्रमुख खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। विराट कोहली और ऋषभ पंत की वापसी हुई है, जबकि जसप्रीत बुमराह भी मुकाबले के लिए चुने गए हैं। इसके अलावा, तेज गेंदबाज यश दयाल को पहली बार मौका मिला है।

चेन्नई में इस दिन शुरू होगा कैंप

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के लिए चुने गए कुछ खिलाड़ी हाल ही में दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले राउंड में अलग-अलग टीम में खेलते नजर आए थे। वहीं, अब सरफराज खान को छोड़कर अन्य सभी खिलाड़ी रिलीज कर दिए गए हैं। वहीं, अब एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले भारतीय टीम 12 सितंबर को चेन्नई में इकठ्ठा होगी और फिर फिर 13 तारीख से टीम इंडिया का कैंप स्टार्ट होगा। वहीं, 15 अगस्त को भारतीय खिलाड़ियों का रेस्ट डे होगा, जबकि इसी दिन बांग्लादेश की टीम भारत पहुंचेगी।

बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज के दोनों मैच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे। दोनों ही टीम अभी डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की दौड़ में शामिल हैं, जो अगले साल लॉर्ड्स में 11 से 15 जून के बीच खेला जाना है। मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की पॉइंट्स टेबल में नजर डालें तो भारत 9 मैच में 6 जीत के साथ 74 अंक लेकर पहले स्थान पर है और उसका पीसीटी 68.52 है। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत के बाद, बांग्लादेश की टीम 6 मैच में तीन जीत के साथ 33 अंक लेकर चौथे स्थान पर है और उसका पीसीटी 45.83 है।

टेस्ट सीरीज के लिए भारत और बांग्लादेश का स्क्वाड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल

बांग्लादेश: नजमुल होसैन शान्तो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, जाकिर अली, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, तैजुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नईम हसन, खालिद अहमद

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications