वेस्टइंडीज़ दौरे से पहले बैंगलोर के नेश्नल क्रिकेट ऐकेडमी (NCA) में भारतीय टीम का क्रिकेट कैंप चल रहा है। और इसी के साथ-साथ भारतीय टीम के नए कोच अनिल कुंबले का कार्यकाल भी शुरू हो गया है। अपना कोच पदभार संभालते हुए कुंबले ने भारतीय टीम के साथ चिन्नास्वामी में जम कर पसीना बहाया।
भारतीय टीम के चल रहे इस कैंप पर सभी की नज़रें जमी हुई थी। एक लंबे समय के बाद भारतीय टीम सफेद पोशाक में अलूर मैदान पर प्रैक्टिस करती नज़र आई। चिन्नास्वामी के मैदान में चल रहे काम की वजह से टीम को प्रैक्टिस मैच खेलने के लिए अलूर मैदान जाना पड़ा था, जो कि बैंगलोर शहर से कुछ दूर है।
मैदान पर टीम को इस अंदाज़ में बांटा गया कि बल्लेबाजों को एक एक घंटा बल्लेबाज़ी करने का मौका मिले। इस एक घंटे के समय में बल्लेबाजों को 2 लाइफलाइन दी गई। पर इत्तेफाक़ से इस इम्तिहान में सभी बल्लेबाज़ आउट हुए सिर्फ रहाणे और पुजारा ही पास हो सके।
सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन और मुरली विजय ने इस इम्तिहान की शुरुआत की और गेंदबाज़ी का भार संभाला ईशांत, उमेश और भुवनेश्वर कुमार की तिकड़ी ने। और टीम के कप्तान कोहली स्लिप में फील्डिंग करते नज़र आए। ईशांत गेंदबाज़ी में बाउंसर गेंदो पर ज़्यादा ध्यान दे रहे थे। उन्होंने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए विजय को उनके शानदार डिफेंस के बावजूद क्लीन बोल्ड भी किया।
जब कोहली क्रीज़ पर आए तो उनकी बल्लेबाज़ी की काफी तारीफ़ें हुईं। कोहली ने भी जम कर बल्लेबाज़ी की और स्पिनरों के विरुद्ध रिवर्स शॉट भी खेले। बल्लेबाज़ी करते हुए राहुल और रोहित ने भी एक एक बार अपनी विकटें गवाईं।
इस अभ्यास मैच का पूरा वीडियो bcci.tv ने ट्वीट भी किया है, देखिए यहां:
Video: The whites are back! @y_umesh@BhuviOfficial and @ImIshant bowling to @mvj888 at the beautiful ground in Alur pic.twitter.com/CxIAs8GnEz
— BCCI (@BCCI) July 3, 2016