Team India Playing 11 in Their First Match of CT 1998: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। रोहित शर्मा भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम में कई धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल किया है। इसमें विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। वहीं, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा जैसे युवा खिलाड़ियों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है।
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 1998 में खेला था, जो टूर्नामेंट का उद्घाटन संस्करण था। उनका पहला मैच 28 अक्टूबर, 1998 को ढाका में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था, जो क्वार्टर फाइनल था। उस मैच में भारत ने सचिन तेंदुलकर की शतकीय पारी की मदद से जीत दर्ज की थी।
इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के पहले मैच में उसकी प्लेइंग 11 कौन-कौन से प्लेयर्स शामिल थे और वो खिलाड़ी अब क्या कर रहे हैं।
टॉप ऑर्डर: सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन (कप्तान)
सलामी बल्लेबाज सौरव गांगुली मैच में कुछ कमाल नहीं दिखा पाए थे और सिर्फ 1 रन बना पाए थे। बता दें कि गांगुली को अक्टूबर 2024 में JSW स्पोर्ट्स में क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया गया, जहां वे IPL और WPL में दिल्ली कैपिटल्स टीमों और SA20 में प्रिटोरिया कैपिटल्स के संचालन की देखरेख करेंगे।
उस मैच में सचिन तेंदुलकर ने 128 गेंदों पर 141 रन बनाए थे, इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 3 छक्के निकले थे। गेंदबाजी में सचिन ने चार विकेट झटकने में भी कामयाबी हासिल की थी, जिसके लिए वो प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। तेंदुलकर मौजूदा समय में IPL में मुंबई इंडियंस की टीम के मेंटर के पद पर कार्यरत हैं। वहीं, ये दिग्गज जल्द IMLT20 2025 में खेलता हुआ नजर आएगा।
मोहम्मद अजहरुद्दीन उस मैच में अपना खाता नहीं खोल पाए थे। अजहरुद्दीन वर्तमान में राजनीति में एक्टिव हैं। वह, एमपी भी रह चुके हैं।
मिडिल ऑर्डर: राहुल द्रविड़, अजय जडेजा, रॉबिन सिंह, अजीत अगरकर
राहुल द्रविड़ ने 48 रन बनाए थे और सचिन तेंदुलकर के साथ मिलकर 140 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करके भारतीय टीम को इस मैच में जीत दिलाई। द्रविड़ IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच की भूमिका निभाएंगे।
अजय जडेजा के बल्ले से 71 गेंदों पर 65 रन की पारी आई थी। जडेजा मौजूदा समय में कमेंटेटर के रोल में नजर आते हैं। 2023 वर्ल्ड कप में जडेजा अफगानिस्तान टीम के कोचिंग स्टाफ में भी शामिल थे।
रॉबिन सिंह इस मुकाबले में सिर्फ 3 रन ही बना सके थे। वहीं, गेंदबाजी में रॉबिन एक भी विकेट नहीं निकाल पाए थे। वह वर्तमान में ILT20 में MI एमिरेट्स के मुख्य कोच के रूप में काम कर रहे हैं। अजीत अगरकर ने मैच में 10 रन की पारी खेली थी। गेंदबाजी में उन्होंने 61 रन देकर 1 विकेट निकाला था। अगरकर वर्तमान में BCCI की चयन समिति के अध्यक्ष हैं।
लोअर ऑर्डर: सुनील जोशी, जवागल श्रीनाथ, नयन मोंगिया (विकेटकीपर), अनिल कुंबले
ऑलराउंडर सुनील जोशी के बल्ले से 3 रन निकले थे। गेंदबाजी में उन्होंने 2 विकेट निकाले थे। सुनील जोशी आईपीएल में पंजाब किंग्स के स्पिन गेंदबाजी कोच हैं। जवागल श्रीनाथ ने अपने 9 ओवर के स्पेल में 36 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे। रिटायरमेंट के बाद श्रीनाथ आईसीसी के मैच रेफरी के तौर पर कार्य कर रहे हैं।
विकेटकीपर बल्लेबाज नयन मोंगिया मैच में बल्लेबाजी करने जरूर उतरे थे, लेकिन उन्हें एक भी गेंद खेलने को नहीं मिली थी। मोंगिया मौजूदा समय में मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर काम कर रहे हैं। अनिल कुंबले ने नौ ओवर में बिना कोई विकेट लिए 44 रन दिए थे। कुंबले मौजूदा समय में भी क्रिकेट से जुड़े हैं और वो मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं।