Team India Players Visited Jagannath Temple: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का रोमांच जारी है। दोनों ही टीमों के बीच नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच के बाद अब दूसरा मैच कटक में खेला जाएगा। 9 फरवरी को ओडिशा के कटक में होने वाले मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम पहुंच गई है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ओडिशा पहुंचने के बाद भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए।
टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने किए पुरी में भगवान जगन्नाथ के दर्शन
रोहित शर्मा एंड कंपनी ने ओडिशा पहुंचने के बाद पुरी के भगवान जगन्नाथ मंदिर पहुंचे। जहां टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जबरदस्त सिक्योरिटी के बीच मंदिर में भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए। इस दौरान सभी खिलाड़ी ओडिशा पुलिस की चाक-चौबंध प्रबंध के बीच मंदिर पहुंचे और भगवान से टीम इंडिया के आने वाले सफर और अपने परिवार के लिए प्रार्थना की।
मंदिर में पहुंचने के लिए खिलाड़ियों ने की एक खास वाहन की सवारी
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को भगवान जगन्नाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचने के दौरान एक खास वाहन की सवारी करते हुए भी देखा गया। जहां वो रिक्शा जैसे एक वाहन में सवार होकर मंदिर पहुंचे। जिसके बाद अब टीम इंडिया रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेलेगी। इसके लिए शनिवार को टीम इंडिया बाराबाती स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन करेगी।
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज के खत्म होने के बाद अब 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला गया। जहां मेन इन ब्लू ने काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लिश टीम को 4 विकेट से हराया। इस मैच में भारत की गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी भी शानदार रहा। सीरीज में 1-0 की लीड के साथ रोहित शर्मा की सेना इस दूसरे मैच में खेलने उतरेगी। जहां उनकी नजरें किसी तरह दूसरा वनडे मैच भी अपने नाम कर सीरीज को यहीं पर सील करने की तरफ होंगी।
वहीं मेहमान टीम इंग्लैंड की इस दूसरे वनडे मैच में कोशिश होगी कि वो यहां पर जीत के साथ सीरीज के रोमांच को बनाए रखे। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे वनडे मैच में कौनसी टीम बाजी मारती है।