Harbhajan Singh advises India play Kuldeep Yadav Manchester Test: इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में भारत 1-2 से पीछे चल रहा है। अब इस सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाना है, जिसके लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 पर सभी की नजर है। माना जा रहा है कि लॉर्ड्स में मिली हार के बाद कुछ बदलाव हो सकते हैं। इस बीच भारतीय दिग्गज हरभजन सिंह का मानना है कि चौथे टेस्ट के लिए भारत को अपनी प्लेइंग 11 में चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को जरूर मौका देना चाहिए।भारत ने मौजूदा सीरीज में अभी तक कुलदीप यादव को एक भी मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाया है। लीड्स में रविंद्र जडेजा एकमात्र स्पिन विकल्प के रूप में खेले थे। वहीं इसके बाद अगले दो मैचों में उनके साथ वाशिंगटन सुंदर नजर आए। बताया जा रहा है कि टीम इंडिया अपनी बल्लेबाजी में गहराई चाहती है, इसीलिए कुलदीप को बाहर बैठना पड़ रहा है। हालांकि, हरभजन सिंह का मानना है कि मैनचेस्टर में नितीश रेड्डी की जगह कुलदीप यादव को मौका मिलना चाहिए।कुलदीप यादव साबित हो सकते हैं मिस्ट्री गेंदबाजस्पोर्ट्स तक पर हरभजन सिंह ने कहा,"मैंने लॉर्ड्स टेस्ट से पहले और बर्मिंघम टेस्ट के लिए भी कहा था कि कुलदीप को खेलना चाहिए। क्योंकि ये अंग्रेज जिस तरह की बेफिक्री से बल्लेबाजी करते हैं, उनके लिए यह उतना आसान नहीं है। ऐसा स्पिनर जो दोनों तरफ स्पिन कराता है, तो वह एक मिस्ट्री गेंदबाज बन सकता है और अहम मौकों पर विकेट ले सकता है। टेस्ट क्रिकेट में, ऐसा नहीं है कि वे सिर्फ़ नई गेंद का इंतजार कर रहे हैं। कुछ ओवर तो फेंके ही जाएंगे। अगर कुछ खास नहीं हो रहा है, तो कुलदीप यादव विकेट ले सकते हैं। अगर मेरी टीम होती, तो मैं नितीश को हटाकर सीधे कुलदीप को टीम में लाता।" आपको बता दें कि नितीश रेड्डी को सीरीज के दूसरे मैच से प्लेइंग 11 में लाया गया था। लीड्स में शार्दुल ठाकुर को मौका मिला था लेकिन फिर उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था। अब देखना होगा कि मैनचेस्टर में कुलदीप को अंतिम ग्यारह में जगह मिलती है या नहीं। कुलदीप ने अपना आखिरी टेस्ट पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, तब से वह मौके का इंतजार ही कर रहे हैं।