Team India's warm-up match details: 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होना है। इस बार यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है और पड़ोसी मुल्क (पाकिस्तान) गत विजेता के रूप में उतरेगा। पिछली बार भारत को फाइनल में शिकस्त मिली थी लेकिन इस बार रोहित शर्मा की सेना खिताब अपने नाम करना चाहेगी। भारत 20 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज करेगा लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि टीम एक वार्म-अप मैच भी टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले खेलेगी। भारत को हाइब्रिड मॉडल में होने जा रहे इस टूर्नामेंट से पहले सिर्फ 3 ही वनडे खेलने हैं, जो इंग्लैंड के खिलाफ हैं। ऐसे में अपनी तैयारियों को मजबूती देने के लिए भारत ने वार्म-अप मैच का विकल्प चुना है।
भारत के वार्म-अप मैच के लिए इन दो टीमों के नाम आए सामने
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले एक वार्म-अप मैच खेलेगी। इसमें उसका सामना बांग्लादेश से या फिर यूएई की टीम से हो सकता है। हालांकि, पहला प्रयास बांग्लादेश के खिलाफ खेलने का रहेगा लेकिन अगर बात नहीं बनती है तो फिर टीम इंडिया अपना अभ्यास मैच यूएई के खिलाफ खेलेगी। भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सभी मैच दुबई में खेलने हैं, ऐसे में वहां की परिस्थितियों से तालमेल बिठाने के लिए टीम वार्म-अप मैच खेलने को देख रही है। हालांकि, इसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है।
भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। इसी वजह से बांग्लादेश की टीम दुबई में रहेगी। जबकि अन्य सभी टीमें पाकिस्तान में होंगी। ऐसे में संभावना है कि अभ्यास मैच में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया मैदान में उतर सकती है। वहीं अगर बांग्लादेश से बात नहीं बनती तो होस्ट यूएई की टीम भी मौजूद रहेगी। यूएई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई नहीं किया है लेकिन घरेलू टीम होने के कारण वहां मौजूद रहेगी। अब देखना होगा कि भारत अपना वार्म-अप मैच किस टीम से खेलता है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा