Team India Predicted Playing 11 for 1st T20I South Africa in 1st T20: भारतीय क्रिकेट टीम लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में एक बार फिर से एक्शन में होगी। जहां दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर 4 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच इस सीरीज का पहला मैच 8 नंवबर को डरबन में खेला जाएगा, जिसके लिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है।
भारत की टीम इस दौरे पर होने वाली टी20 सीरीज के लिए अपने कई युवा खिलाड़ियों के साथ गई है। टीम में हार्दिक और सूर्यकुमार के अलावा ज्यादातर युवा सितारे हैं। इस मैच में भारत की तरफ से किसी नए खिलाड़ी का डेब्यू भी हो सकता है। तो चलिए जानते हैं कि डरबन में होने वाले टी20 मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है।
ओपनर - संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पहले टी20 मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और युवा स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत कर सकते हैं। संजू सैमसन अब धीरे-धीरे टी20 में स्थापित होने की तरफ देख रहे हैं, तो वहीं अभिषेक के लिए बांग्लादेश सीरीज कुछ खास नहीं रही, ऐसे में वो यहां अपनी फॉर्म को साबित करने उतरेंगे।
मिडिल ऑर्डर - सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह
भारत के लिए ओपनर्स के बाद मिडिल ऑर्डर में काफी मजबूती देखी जा सकती है। जहां नंबर-3 पर मौजूद सूर्यकुमार यादव के बाद तिलक वर्मा, रिंकू सिंह जैसे स्टार बल्लेबाज हैं। इन बल्लेबाजों के पास टी20 फॉर्मेट में अकेले ही तबाही मचाने की क्षमता है।
ऑलराउंडर - हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह
डरबन में हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल प्रमुख ऑलराउंडर के रूप में नजर आ सकते हैं। ये दोनों ही गुजराती खिलाड़ी पिछले कुछ समय से बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। दोनों में बल्लेबाजी की तो क्षमता है, साथ ही गेंदबाजी में भी अच्छा योगदान देने की काबिलियत मौजूद है। इनके साथ तीसरे ऑलराउंडर के रूप में रमनदीप सिंह को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। उन्होंने हाल ही में इमर्जिंग एशिया कप में कमाल किया था।
गेंदबाज - वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, आवेश खान
इस सीरीज के पहले टी20 मैच में टीम इंडिया की बॉलिंग यूनिट की बात करें तो इसमें प्रमुख स्पिन गेंदबाज की भूमिका वरुण चक्रवर्ती के हाथों में हो सकती है, जिन्होंने पिछली सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था। उनके बाद टीम में तेज गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह और आवेश खान का नाम पक्का लग रहा है।