Team India reached Canberra: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। दोनों ही टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा। 6 दिसंबर से होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया एडिलेड की बजाय कैनबरा पहुंच गई है। बीसीसीआई ने टीम इंडिया के कैनबरा पहुंचने का वीडियो शेयर किया है।
अब आप सोच रहे होंगे कि भारतीय क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया से होने वाला दूसरा टेस्ट मैच तो एडिलेड में होना है लेकिन कैनबरा पहुंच गई, इसका क्या कारण हो सकता है। तो आपको बता दें कि दोनों ही टीमों के बीच 6 दिसंबर से होने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से पहले एक अभ्यास मैच खेला जाना है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया हिस्सा नहीं लेगा लेकिन भारतीय खिलाड़ी नजर आएंगे।
30 नवंबर को होगा प्रैक्टिस मैच
जी हां, भारतीय क्रिकेट टीम दूसरे टेस्ट मैच से पहले कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ एक प्रैक्टिस मैच खेलने जा रही है। ये मैच 30 नवंबर और 1 दिसंबर को 2 दिवसीय मैच होगा। इन दोनो ही टीमों के बीच ये प्रैक्टिस मैच डे-नाइट फॉर्मेट में पिंक बॉल से खेला जाएगा। टीम इंडिया इसी वजह से पर्थ से सीधे कैनबरा पहुंच गई है, जहां भारतीय टीम के सितारे दो दिन अभ्यास करने के बाद, प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलने उतरेंगे। इस मैच में टीम इंडिया की नजर डे-नाइट टेस्ट मैच की तैयारी करने पर होगी।
भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पर्थ में खेला गया पहला मैच दमदार अंदाज में अपने नाम किया। इस मैच में भारत ने कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में 295 रनों की शानदार जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब टीम इंडिया बुलंद हौसलों के साथ एडिलेड टेस्ट मैच में उतरेगी। इस मैच में भारत के लिए सबसे बड़ी खुश खबरी ये है कि टीम के साथ नियमित कप्तान रोहित भी जुड़ गए हैं। हिटमैन पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में निजी कारणों के चलते नहीं खेल पाए थे।