Team India tour of South Africa: भारतीय क्रिकेट टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर लैंड कर चुकी है। एक तरफ तो रोहित शर्मा एंड कंपनी को न्यूजीलैंड के हाथों 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा तो दूसरी तरफ इसके अगले ही दिन सूर्यकुमार यादव की सेना दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर पहुंच गई है। जहां दोनों ही टीमों के बीच 4 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है।
भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर युवा ब्रिगेड के साथ पहुंची है। टीम इंडिया अपने तमाम खिलाड़ियों के साथ प्रोटियाज सरजमीं पर उतर गई। टीम के साथ कप्तान सूर्यकुमार यादव, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ ही भारतीय टीम के साथ इस दौरे पर गए कार्यवाहक मुख्य कोच वीवीएस लक्ष्मण भी नजर आए। बीसीसीआई ने भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका पहुंचने का वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है।
टीम इंडिया पहुंची दक्षिण अफ्रीका
भारतीय टीम के खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका में पहुंचने के बाद काफी मस्ती भरे मूड में दिखे। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने इस दौरान एक-दूसरे से दक्षिण अफ्रीका के सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल भी किए। जिसमें कुछ खिलाड़ी तो कंफ्यूज होते भी नजर आए। अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों को जनरल नॉलेज के सवाल-जवाब करते हुए देखा गया।
युवा ब्रिगेड ने किया जनरल नॉलेज का टेस्ट
भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। जिसमें टीम का पहला मैच 8 नवंबर को डरबन में खेला जाएगा। इसके बाद इस सीरीज का चौथा और आखिरी मैच 15 नवंबर को खेला जाएगा। सीरीज में टीम इंडिया के साथ युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा तालमेल है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जाने वाली स्क्वॉड के खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है। इस दौरे के बाद 22 नवंबर से भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज करेगी।
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाक, आवेश खान, यश दयाल