Team India's remaining T20I matches in 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2025 की अपनी पहली टी20 सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन किया। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ इस साल की पहली टी20 इंटरनेशनल सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज को 4-1 से अपने पाले में किया है। रविवार को मेहमान टीम इंग्लैंड को भारत ने मुंबई में खेले गए अंतिम टी20 मैच में 150 रनों के अंतर से मात दी।
2025 में अब कैसा है भारत का T20I शेड्यूल
टीम इंडिया ने इस साल की पहली टी20 सीरीज को तो अपने नाम कर लिया है। अब भारतीय क्रिकेट टीम आने वाले दिनों में इंग्लैंड से वनडे सीरीज खेलेगी और उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी तो उसके ठीक बाद आईपीएल 2025 का बिगुल बज जाएगा। ऐसे में अब फैंस टीम इंडिया के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट शेड्यूल का इंतजार कर रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम अब शेष 2025 में और कितने टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी और कब किसके खिलाफ सामना होगा। ये सवाल फैंस के मन में जरूर होगा। तो चलिए आपको अब टीम इंडिया के इस साल के बाकी बचे टी20 इंटरनेशनल शेड्यूल के बारे में बताते हैं। फिलहाल तो फैंस को टीम इंडिया को टी20 फॉर्मेट में खेलते हुए देखने के लिए कुछ महीनों का इंतजार करना पड़ेगा।
अगस्त में भारत को बांग्लादेश से खेलनी है टी20 सीरीज
सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी अब टी20 फॉर्मेट में करीब 6 महीने बाद खेलती हुई नजर आने वाली है। क्योंकि आईपीएल के बाद टीम इंडिया का एक लंबा इंग्लैंड दौरा है। वो दौरा खत्म होने के बाद भारत अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करेगी और वहां पर 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी। उसके बाद भारत का अगला मिशन एशिया कप होने वाला है। इस बार मेंस एशिया कप भारत की मेजबानी में होना है। सितंबर-अक्टूबर में होने वाले एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, क्योंकि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप है।
एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी 5-5 मैचों की टी20 सीरीज
एशिया कप को खत्म करने के बाद अक्टूबर में ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी। कंगारू टीम के खिलाफ उनकी सरजमीं पर भारतीय टीम 5 मैचों की एक बड़ी टी20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज को पूरा करने के बाद सूर्या की सेना दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगी और उनके खिलाफ भी 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी।