#3 भारत बनाम श्रीलंका, दिसंबर 2017
श्रीलंका लगातार 12 मैचों से हारता चला आ रहा था और दुनिया की नंबर दो रैंकिंग टीम उनके खिलाफ कोई मौका नहीं देना चाहती थी। लेकिन तेज गेंदबाजों को सहायता देने वाले धर्मशाला की पिच पर श्रीलंकाई गेंदबाज सुरंगा लकमल ने भारत के शीर्ष क्रम को उखाड़ फेंका और एक समय भारत का स्कोर 29-7 हो गया। इससे पहले भारत अभी तक के सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट होता भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर पारी को संभाला और 65 रन की पारी खेलते हुए भारत को 112 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में श्रीलंका दो विकेट गंवा बैठा थे और बुमराह की नो बॉल के साथ यह शुरुआत में तीन विकेट हो सकता था। हालांकि, उन्होंने आसानी से सिर्फ 20.4 ओवरों में 112 के छोटे लक्ष्य को 3 विकेट खोकर हासिल कर किया। इस लिस्ट में भारत की ये तीसरी सबसे बड़ी हार है।