#2 भारत बनाम श्रीलंका, जुलाई 2012
पहले मैच में एक शानदार प्रदर्शन के बाद भारत एकदिवसीय श्रृंखला के दूसरे मैच के लिए आत्मविश्वास से भरी हुई थी। हालांकि दूसरा मैच भारतीयों के लिए एक दुःस्वप्न साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत एक नियमित अंतराल पर अपने विकेट खोता गया और 33.3 ओवर में केवल 138 रन बनाकर पूरी की पूरी टीम पवेलियन लौट गयी। गौतम गंभीर 65 रनों के साथ सर्वोच्च स्कोरर थे। जवाब में श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजों दिलशान और थरंगा ने जोरदार शुरुआत की और टीम के लिए शतकीय साझेदारी कर डाली, इससे पहले दिलशान आउट होते टीम का स्कोर 119 रन हो चुका था। दिनेश चांडीमल ने विजय रन लेते हुए टीम को जीत दिलायी और केवल 19.5 ओवरों में लक्ष्य का पीछा कर लिया। यह भारत की एकदिवसीय मैच में मिली दूसरी बड़ी हार थी।
Edited by Staff Editor