पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय क्रिकेट इतिहास की वनडे में 5 सबसे बड़ी हार

5

#1 भारत बनाम श्रीलंका, अगस्त 2010

1

जब बात बड़ी हार की आती है तो श्रीलंका, भारत का सबसे बड़ा शत्रु रहा है और यहां एक बार फिर से श्रीलंका से सामना होता है- इस बार उन्होंने गेंदों के मामले में भारत को सबसे बड़ी हार का सामना करवाया। यह श्रीलंका में आयोजित 2010 त्रिकोणीय श्रृंखला थी। भारत और न्यूजीलैंड अन्य दो टीमों थी। पहले बल्लेबाजी करने करते हुए शीर्ष 6 में से 4 बल्लेबाज दोहरे अंक के आंकड़े तक तो पहुंच गए लेकिन उनमें से कोई भी आगे नहीं बढ़ सका और एक बड़ा स्कोर नहीं बना सका। शेष बल्लेबाजों ने विनम्रतापूर्वक आत्मसमर्पण कर दिया क्योंकि भारत के अंतिम 5 बल्लेबाजों ने सिर्फ 8 रन का ही योगदान दिया। थिसारा परेरा ने शानदार ढंग से गेंदबाज़ी करते हुए करियर का इकलौता पांच विकेट लेकर भारत को केवल 103 रन पर सीमित कर दिया। जवाब में श्रीलंका को महेला जयवर्धने, तिलकरत्ने दिलशान और कुमार संगकारा ने तेजी से 30-30 रनों की पारी खेलते हुए आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। लेखक- प्रियम अनुवादक- सौम्या तिवारी

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now