भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के साउथ अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम के सेलेक्शन को पोस्टपोन कर दिया गया है। कप्तान रोहित शर्मा के पूरी तरह से फिट नहीं होने की वजह से ये फैसला लिया गया है। दक्षिण अफ्रीका टूर के लिए वनडे टीम का चयन विजय हजारे ट्रॉफी के तुरंत बाद होना था लेकिन रोहित शर्मा के फिटनेस की वजह से इस सेलेक्शन को पोस्टपोन कर दिया गया है। अब भारतीय टीम का ऐलान 30 या 31 दिसंबर को हो सकता है।
वनडे और टी20 के कप्तान रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका टूर से पहले चोटिल हो गए और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए और अब उनके वनडे सीरीज में भी खेलने पर संशय की स्थिति बरकरार है। हेमस्ट्रिंग चोट की वजह से रोहित शर्मा को बाहर होना पड़ा है। वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिकवरी से गुजर रहे हैं।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि टीम सेलेक्शन को थोड़ा डिले किया गया है। उन्होंने ये भी बताया कि रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल भी उपलब्ध नहीं हैं। बीसीसीआई ऑफिशियल ने कहा "टीम सेलेक्शन की मीटिंग पहले टेस्ट के बाद होगी। 30 या 31 दिसंबर को टीम का सेलेक्शन हो सकता है लेकिन बीसीसीआई ने अभी तक फाइनल निर्णय नहीं लिया है। रोहित शर्मा पूरी तरह से फिट होने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनकी ये इंजरी काफी अलग है।"
आपको बता दें कि टेस्ट टीम की घोषणा करते समय रोहित शर्मा को एकदिवसीय कप्तान बनाए जाने का ऐलान किया गया था। विराट कोहली को हटाकर रोहित को जिम्मेदारी दी गई थी। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा को उपकप्तान बनाया गया था।
इससे पहले खबरें आई थीं कि अगर रोहित शर्मा वनडे सीरीज के लिए फिट नहीं होते हैं तो फिर उनकी जगह केएल राहुल को कप्तान बनाया जा सकता है। केएल राहुल को रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टेस्ट टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया था और पहले टेस्ट मैच में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक भी लगाया।