Team India set to participate in Hong Kong Cricket Sixes 2024: मौजूदा समय में भारतीय टीम अपने घर पर बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने में व्यस्त है। इस बीच एक बड़ी घोषणा हुई है कि भारत की टीम हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस के आगामी संस्करण में भाग लेगी। इस टूर्नामेंट का पिछला संस्करण साल 2017 में खेला गया था लेकिन इसके बाद से आयोजन नहीं हुआ था। हालांकि, अब यह टूर्नामेंट फिर से वापसी को तैयार है और फिर से फैंस को जमकर छक्कों की बारिश देखने को मिलेगी। हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस में पहले भी भारतीय टीम अपना जलवा दिखा चुकी है और कई बड़े खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले चुके हैं।
क्रिकेट हांगकांग ने की भारतीय टीम के हिस्सा लेने की घोषणा
भारतीय टीम के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की घोषणा करते हुए क्रिकेट हांगकांग ने X पर लिखा,
"टीम की घोषणा। टीम इंडिया HK6 में जलवा दिखाने के लिए कमर कस रही है! विस्फोटक पावर हिटिंग और छक्कों के तूफान के लिए तैयार रहें जो क्राउड को रोमांचित कर देगा! अधिक टीमों, अधिक छक्के, अधिक उत्साह और अधिकतम रोमांच की अपेक्षा करें! HK6 1 से 3 नवंबर 2024 के बीच खेला जाएगा। इसे मिस मत करना।"
टूर्नामेंट 1 से 3 नवंबर तक टिन क्वांग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड में खेला जाएगा, जिसमें 12 टीमें भाग लेंगी। हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस 2024 इस टूर्नामेंट का 20वां संस्करण होगा और सात साल के अंतराल के बाद वापसी कर रहा है। तीनों दिन मैच सुबह 8:30 बजे से शाम 6 बजे तक खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के टिकट की कीमत पहले दिन 150 डॉलर प्रति टिकट, दूसरे दिन 250 डॉलर प्रति टिकट और तीसरे दिन 350 डॉलर प्रति टिकट रहेगी। वहीं अगर कोई तीनों दिन का टिकट लेना चाहता है तो इसकी कीमत 580 डॉलर है।
2005 में भारत बन चुका है विजेता
टूर्नामेंट के इतिहास पर नजर डाली जाए तो भारत ने साल 2005 में वेस्टइंडीज को हराकर चैंपियन बनी थी। भारत के रीतिन्दर सोढ़ी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। वहीं, इससे पहले साल 1996 में भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में उपविजेता बनने में कामयाबी हासिल की थी। इस बार देखना होगा कि बीसीसीआई टूर्नामेंट के लिए किन खिलाड़ियों को चुनता है। इस बात की उम्मीद कम ही है कि मुख्य खिलाड़ियों को चुना जाएगा।