Team India squad announcement date for Champions Trophy 2025: व्हाइट बॉल क्रिकेट में मेंस टीमों के बीच अगला बड़ा टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 होना है। इसका आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा। टीम इंडिया अपने मैच दुबई में खेलेगी, जबकि बाकी टीमें कार्यक्रम के अनुसार पाकिस्तान में मैच खेलते नजर आएंगी, जो इस टूर्नामेंट का मेजबान है। भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा करने से इंकार कर दिया था, यही कारण है कि पीसीबी ने आईसीसी के साथ मिलकर बीच का रास्ता निकला और टीम इंडिया के मैच अपने देश से बाहर करवाने के लिए सहमति व्यक्त की।
अब टूर्नामेंट के लिए भारतीय स्क्वाड कब घोषित होगा, इस पर सभी की नजर है। चलिए आपको बताते हैं कि टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा से जुड़े अपडेट के बारे में।
11 जनवरी को घोषित हो सकता है भारत का स्क्वाड
स्पोर्स तक की खबर के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी टीमों के स्क्वाड घोषित करने की डेडलाइन 12 जनवरी तक है। यानी सभी टीमों इस दिन तक टूर्नामेंट के लिए अपने-अपने स्क्वाड घोषित करने होंगे। वहीं टीम इंडिया के स्क्वाड को लेकर जानकारी मिली है कि इसकी घोषणा 11 जनवरी को हो सकती है।
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी की 8 साल बाद वापसी हो रही है। इस टूर्नामेंट का पिछला संस्करण 2017 में खेला गया था, जिसका विजेता पाकिस्तान बना था। पाकिस्तान ने फाइनल मैच में भारत को एकतरफा हराया था और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। उस समय भारतीय टीम की कप्तानी विराट कोहली के हाथों में थी लेकिन इस बार रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया टूर्नामेंट में हिस्सा लेते नजर आएगी।
इस बार भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ करेगा। लेकिन सभी की नजर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले ब्लॉकबस्टर मैच पर होंगी, जो दुबई में 23 फरवरी को खेला जाना है। सेमीफाइनल क्रमशः 4 और 5 मार्च को होंगे जबकि फाइनल 9 मार्च को होगा। अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल और फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहता है, तो यह दुबई में खेला जाएगा। अगर भारतीय टीम नॉकआउट चरण में नहीं पहुंचती है तो फिर मैचों का आयोजन पाकिस्तान के गद्दाफी स्टेडियम में होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत का कार्यक्रम
भारत बनाम बांग्लादेश: 20 फरवरी (दुबई)
भारत बनाम पाकिस्तान: 23 फरवरी (दुबई)
भारत बनाम न्यूजीलैंड: 2 मार्च, दुबई
सेमीफाइनल (क्वालीफाई करने पर): 4 मार्च (दुबई)
फाइनल (क्वालीफाई करने पर): 9 मार्च (दुबई)