Team India strongest 11 for SA series: भारतीय क्रिकेट टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से ठीक पहले दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जा रही है। न्यूजीलैंड से खेली जा रही टेस्ट सीरीज के खत्म होने के तुरंत बाद सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका में 4 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी। इस सीरीज का आगाज 8 नवंबर से होने जा रहा है।
बीसीसीआई ने पिछले ही दिनों टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान किया, जहां इस टी20 सीरीज के लिए एक बार फिर से युवा टीम पर भरोसा दिखाया गया है। इस सीरीज में मयंक यादव, रियान पराग और शिवम दुबे से जैसे युवा खिलाड़ी चोट की वजह से नहीं खेलेंगे, वहीं विजयकुमार व्याशक और रमनदीप सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। ये टीम अब सूर्यकुमार यादव की लीडरशिप में खेलने उतरेगी।
इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया काफी बैलेंस दिख रही है। तो चलिए बताते हैं कि भारतीय टीम की इस सीरीज के लिए सबसे मजबूत प्लेइंग 11 क्या हो सकती है।
ओपनर्स: संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा
भारतीय टीम के लिए इस सीरीज में ओपनिंग की भूमिका एक बार फिर से विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ही निभाते हुए नजर आएंगे। ये दोनों ही बल्लेबाज पिछली सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ भी पारी की शुरुआत कर चुके हैं। जहां संजू सैमसन ने तो आखिरी मैच में तूफानी शतक लगाया था। वहीं अभिषेक ज्यादा अच्छा नहीं कर सके थे। ऐसे में उनके पास एक बार फिर से खुद को साबित करने का मौका है।
मिडिल ऑर्डर: सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल
भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर काफी खतरनाक नजर आ रहा है। भले ही रियान पराग और शिवम दुबे मौजूद नहीं हैं, लेकिन फिर कप्तान सूर्यकुमार यादव से लेकर तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी हैं। इसमें कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जो टीम की जरूरत के हिसाब से ऊपर-नीचे हो सकते हैं और गेंदबाजी में भी अपना जलवा दिखा सकते हैं।
लोअर ऑर्डर: वरुण चक्रवर्ती, आवेश खान, अर्शदीप सिंह
अब टीम इंडिया के लोअल मिडिल ऑर्डर पर नजर डालते हैं, जिसमें सूर्या एंड कंपनी के पास आखिरी 3 स्थान के लिए वरुण चक्रवर्ती, आवेश खान और अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाज हैं। इन तीनों ही खिलाड़ियों पर टीम की गेंदबाजी टिकी हुई होगी। जहां अर्शदीप सिंह और आवेश खान तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी को संभालेंगे, तो वहीं वरुण चक्रवर्ती के हाथ में स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी।