Team India warm-up match update: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में होना है और टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। इस आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी भले ही पाकिस्तान कर रहा हो लेकिन भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा। हाल ही में जानकारी मिल रही थी कि चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए टीम इंडिया टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले एक अभ्यास मैच खेलने का मन बना रही है। हालांकि अब शायद ऐसा न हो और भारत बिना अभ्यास मैच खेले ही टूर्नामेंट में प्रवेश करेगा। इसकी बड़ी वजह सामने आई है।
भारत ने अभ्यास मैच खेलने का इरादा क्यों बदला?
कुछ दिनों पहले मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा था कि इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद, भारत एक अभ्यास मैच दुबई में खेलेगा ताकि वहां की परिस्थितियों में खुद को ढाल सके, हालांकि, अब शायद ऐसा ना हो। दरअसल, भारत के पास अभ्यास मैच खेलने के लिए बांग्लादेश और यूएई का विकल्प था, क्योंकि अन्य सभी टीमें पाकिस्तान में होंगी। बांग्लादेश को भारत के खिलाफ ही पहला मैच खेलना है, इसलिए वह दुबई में होगा, जबकि यूएई टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं है लेकिन होस्ट टीम के रूप में उपलब्ध थी।
ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ भारत अपना अभ्यास मैच नहीं खेलना चाहता, क्योंकि उसे टूर्नामेंट का आगाज इसी टीम के खिलाफ करना है। जबकि यूएई की टीम काफी कमजोर है, इसी वजह से उसके खिलाफ खेलने का भारत को कोई फायदा नहीं नजर आ रहा है। इसी वजह से टीम इंडिया अभ्यास मैच ना खेलने का फैसला करने की तैयारी में है। इसको लेकर अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन यह तय नजर आ रहा है कि भारत के अभ्यास मैच खेलने की संभावना ना के बराबर है।
भारतीय टीम कब पहुंचेगी दुबई?
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के दुबई जाने की तारीख भी सामने आ गई है। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम 15 फरवरी को दुबई रवाना होगी। टीम को अपना पहला मैच 20 फरवरी को खेलना है। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का समापन 12 फरवरी को होगा। ऐसे में इसके तीन बाद ही टीम इंडिया दुबई के लिए रवाना हो जाएगी।