Shubman Gill Net Worth: हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का कार्यकाल शुरू हो गया है। इसी के साथ टीम इंडिया के नए दौरे का भी आगाज हो गया है। जिसमें टी20 की कमान सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं। वहीं, स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल टी20 के साथ-साथ वनडे में भी उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभालते नजर आ रहे हैं। शुभमन वो खिलाड़ी हैं जो तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं और टीम इंडिया का फ्यूचर भी माने जाते हैं। अब अपने छोटे से करियर में फिलहाल काफी नाम कमा चुके हैं। इसके साथ-साथ उनकी कमाई भी नई-नई ऊंचाइयां छू रही है।
छोटे से करियर में करोड़ों की कमाई
गिल ने कम समय में ही अपने खेल और काबिलियत के दम पर टीम इंडिया में अपनी मजबूत जगह बना ली है। उनके दमदार प्रदर्शन के चलते उनकी कमाई भी साल-दर-साल तेजी से बढ़ी है। रिपोर्ट्स की मानें तो शुभमन गिल की कुल नेटवर्थ लगभग 4 मिलियन डॉलर यानि लगभग 34 करोड़ रुपए से ज्यादा है। हर महीने की कमाई की बात करें तो वे 66,09,280 रुपए कमाते हैं।
कहां-कहां से पैसा कमाते हैं शुभमन गिल?
8 सितंबर 1999 में पंजाब में एक किसान परिवार में जन्मे शुभमन गिल ने साल 2018 में आईपीएल में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। शुभमन गिल को बीसीसीआई का ग्रेड बी कॉन्ट्रेक्ट मिला हुआ है जिसमें क्रिकेटर को 3 करोड़ दिए जाते हैं। सभी खिलाड़ियों की तरह उन्हें भी एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख, एक वनडे मैच के लिए 6 लाख और एक टी20आई मैच के लिए 3 लाख रुपए भी मिलते हैं।
शुभमन गिल न सिर्फ आईपीएल और भारत के लिए क्रिकेट खेलकर पैसा कमाते हैं बल्कि वह ब्रांड एंडोर्समेंट से भी करोड़ों रुपये की कमाई करते हैं। गिल फियामा मैन, बजाज आलियांज, कैसियो और द स्लीप कंपनी जैसी कंपिनियों का साथ जुड़े हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिल ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए लगभग 1 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। पंजाब के फिरोजपुर जिले के में गिल का एक आलीशान घर भी है। गिल के पास सबसे महंगी कार रेंज रोवर एसयूवी है जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ से डेढ़ करोड़ के बीच में है। इसके अलावा उनके पास महिंद्रा थार भी है।