भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे पर पहला टेस्ट मैच गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में बुधवार को खेला जाएगा। शहर में मैच को लेकर तमाम तैयारियां पूरी है। रेलवे स्टेशन से लेकर मुख्य जगहों पर मैच को लेकर उत्साह देखा जा सकता है। समुद्र से स्टेडियम की ख़ूबसूरती देखते ही बनती है। टीम इंडिया ने अंतिम बार श्रीलंका में 2015 में टेस्ट सीरीज खेली थी। दोनों पड़ौसी देशों के बीच होने वाले मैचों को दर्शक भी बड़े प्यार से देखना पसंद करते हैं। आईपीएल और चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवर क्रिकेट की सीरीज खेली है।
श्रीलंका भी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को हराने के बाद जिम्बाब्वे से घरेलू वन-डे सीरीज में शिकस्त झेल चुका है लेकिन एकमात्र टेस्ट में उन्होंने मेहमान टीम को हराकर वापस भेजने के बाद टीम इंडिया के खिलाफ खेलने के लिए तैयार है। कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में इस देश में यह दूसरी सीरीज है। पिछली बार मेहमान टीम ने जीत दर्ज करने में कामयाबी पाई थी।
भारत और श्रीलंका दोनों टीमों में कुछ नई चीजें घटित हुई हैं। टीम इंडिया के पास रवि शास्त्री के रूप में नया कोच है, तो श्रीलंका के पास दिनेश चांडीमल के रूप में नया कप्तान, चमिंडा वास के रूप में नया गेंदबाजी कोच और हसन तिलकरत्ने के रूप में नया बल्लेबाजी कोच है। पिछली बार गॉल टेस्ट में भारत को 63 रनों से पराजय मिली थी। कोहली के लिए तब कप्तानी का नया अनुभव था लेकिन इस बार यह टीम कई गुना बेहतर है और घरेलू सीजन में बड़ी टीमों को हराकर आई है।
भारतीय समानुसार सुबह 10 बजे शुरू होने वाले इस मुकाबले में पिच शुरूआती तौर पर तेज गेंदबाजों के पक्ष में रहने की उम्मीद है। पिच पर थोड़ी घास है, जिससे गेंद आसानी से बल्ले पर आएगी। मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता जाएगा, वैसे स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलने की उम्मीद है। मैच के दौरान मौसम का मिजाज बदल सकता है और बारिश की संभावना लगातार बनी रहेगी।