श्रीलंका के खिलाफ भारत की चल रही टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच शनिवार को पल्लेकेले स्टेडियम में शुरू होगा। यहां के खूबसूरत मैदान में सीरीज का अंत होगा यह सबसे अच्छी बात कही जा सकती है। सीरीज में अब तक टीम इंडिया का ही दबदबा देखने को मिला है। श्रीलंका के लिए कहीं से भी राहत नहीं दिखी है। पिछले दोनों मुकाबलों में मेजबान टीम को संघर्ष करते ही देखा गया है।
भारतीय टीम पहले ही सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है, उनकी नजरें तीसरे टेस्ट में भी जीत दर्ज कर एक ऐतिहासिक क्लीन स्वीप करने पर है। पहले टेस्ट में 304 और दूसरे टेस्ट में एक पारी और 53 रनों से विजय हासिल करने वाली टीम इंडिया ही मेजबान पर भारी पड़ी है। संघर्षरत टीम के लिए रंगना हेराथ का चोटिल होना भी एक झटका है, इसके अलावा नुवान प्रदीप भी बाहर हो चुके हैं।
कोलम्बो टेस्ट की दूसरी पारी में श्रीलंका के बल्लेबाजों ने कुछ अच्छा खेल दिखाया था, हो सकता है तीसरे टेस्ट में भी वे कुछ लड़ाई करते हुए दिखें लेकिन यह समय आने पर ही साफ़ होने वाली बातें हैं। टीम इंडिया की शानदार बल्लेबाजी का अंदाजा दोनों टेस्ट मैचों की पहली पारियों में 600 से अधिक रन अर्जित करने से ही लगाया जा सकता है।
पिछले दो दिनों में पल्लेकेले स्टेडियम में बारिश हुई है और माना जा रहा है कि मैच के दौरान पाँचों दिन बारिश आ सकती है। विकेट से घास हटाई गई है और एक ठोस पिच देखने को मिल सकती है, जो समय के साथ टर्न करना शुरू करेगी। टॉस यहां भी एक बार फिर अहम भूमिका निभाएगी, जो भी टीम टॉस जीतेगी, निसंदेह बल्लेबाजी के लिए जाना ही पसंद करेगी।
श्रीलंका की टीम में रंगना हेराथ की जगह लाहिरू कुमारा खेल सकते हैं, वहीँ विश्वा फर्नान्डो के खेलने की प्रबल संभावनाएं हैं। टीम इंडिया में एक मैच का प्रतिबंध झेल रहे रविन्द्र जडेजा की जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया जा सकता है।