भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही मौजूदा एकदिवसीय सीरीज का एकतरफा होने का सभी को अंदेशा था। हालांकि पहला वन-डे बारिश की भेंट चढने के बाद टीम इंडिया ने दूसरे मैच में कैरेबियाई को चारों खाने चित कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करने में कामयाबी प्राप्त कर ली। एंटीगुआ में दोनों टीमें गुरुवार को आमने-सामने होंगी। सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम पर होने वाले इस मैच में भी इंडीज के लिए अवसर कम ही नजर आ रहे हैं लेकिन क्रिकेट महान अनिश्चितताओं का खेल है ऐसे में कोई भी अनुमान लगाना सही नहीं है। टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रहाणे और शिखर धवन शानदार खेल दिखा रहे हैं, वहीँ कप्तान कोहली भी चैम्पियंस ट्रॉफी की फॉर्म यहां भी खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। टीम इंडिया के लिए मध्यक्रम में युवराज सिंह और एमएस धोनी की बल्लेबाजी थोड़ी चिंता का विषय बन सकती है। गेंदबाजी विभाग में कुलदीप यादव ने पिछले मैच में शानदार स्पिन आक्रमण किया था, लिहाजा वे इस बार भी कुछ ऐसा करें, तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए। टीम इंडिया में अगर बदलाव होगा, तो सिर्फ ऋषभ पन्त को मौका देने के लिए, अन्यथा परिवर्तन की गुंजाइश कम ही नजर आती है। वेस्टइंडीज की बात करें, तो यह कम अनुभव वाली युवा टीम फिलहाल बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में अच्छा नहीं कर पाई है। कप्तान जेसन होल्डर टीम को एकजुट करके मैदान पर प्रदर्शन दिखाने की कोशिश जरुर करते हैं लेकिन अब तक सीरीज में ऐसा कहीं देखने को नहीं मिला है। सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम की पिच भी अन्य कैरेबियाई पिचों की तरह धीमी रहनी चाहिए। मौसम विभाग से खुशखबरी यह है कि मैच के दौरान बारिश नहीं होने और आसमान साफ़ रहने की बातें निकलकर आई है। तापमान भी 30 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना जताई गई है। भारतीय टीम तीसरे वन-डे को जीतनकर बढ़त को दोगुना करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, वहीँ इंडीज की टीम भी इस मैच को जीतकर सीरीज में टीम इंडिया के बराबर आने की कोशिश करेगी।