अगले वर्ष होने वाले विश्वकप को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम 2018-19 में 30 वन-डे अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। बात अगर सभी प्रारूपों की करें, तो इस समय के दौरान कुल 63 मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें सिर्फ 12 टेस्ट मैच शामिल है, इसके अलावा 21 टी20 मुकाबले भी है। देखा जाए तो टीम इंडिया का पूरा फोकस एकदिवसीय मैचों पर है। भारत का मौजूदा सीजन श्रीलंका में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के साथ खत्म होगा, इसमें तीसरी टीम बांग्लादेश है। भारत का क्रिकेट कैलेण्डर धनी लीग आईपीएल से शुरू होता है। टीम इंडिया जून में दो टी20 मैचों के लिए आयरलैंड जाएगी। इस महीने बेंगलुरु में भारतीय टीम अफगानिस्तान के साथ टेस्ट मैच खेलेगी। अफगानिस्तान का यह पहला आधिकारिक टेस्ट होगा। इसके बाद जुलाई में टीम इंडिया को करीबन ढ़ाई महीने के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाना है, वहां 5 टेस्ट, तीन वन-डे और तीन टी20 मैच खेलने है। इसके बाद एशिया कप भी होना है लेकिन उसकी तारीख और स्थल अभी तय नहीं किया जा सका है। इसमें तकरीबन 9 वन-डे होने हैं। भारत के घरेलू सीजन में वेस्टइंडीज की टीम आएगी, इस दौरान 2 टेस्ट, पांच वन-डे और तीन टी20 मैच खेले जाएंगे। यह दौरा अक्टूबर-नवम्बर में होगा। इसके बाद टीम इंडिया विदेश दौरे पर ऑस्ट्रेलिया जाएगी, वहां 4 टेस्ट, तीन वन-डे और तीन ही टी20 मैच खेले जाएंगे। कार्यक्रम को पूरी तरह 2019 में होने वाले विश्वकप की तैयारियों के मध्येनजर बनाया गया है भारत के 2018-19 सीजन में अनुमानित मैच जून 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में एकमात्र टेस्ट मैच जून 2018, आयरलैंड दौरे पर (2 टी20) जुलाई-सितम्बर 2018, इंग्लैंड दौरा (5 टेस्ट, 3 वन-डे, 3 टी20) सितम्बर 2018 में एशिया कप, इसका स्थान और तारीख तय फिलहाल तय नहीं है अक्टूबर-नवम्बर 2018 में वेस्टइंडीज का भारत दौरा (2 टेस्ट, 5 वन-डे, 3 टी20) नवम्बर-दिसम्बर 2018, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर (4 टेस्ट, 3 वन-डे, 3 टी20) जनवरी-फरवरी 2019, न्यूजीलैंड दौरे पर (5 वन-डे, 5 टी20) फरवरी-मार्च 2019, ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा (5 वन-डे, 2 टी20) मार्च 2019, जिम्बाब्वे का भारत दौरा (3 टी20)