धर्मशाला में जीत के धमाके के बाद अब टीम इंडिया दिल्ली में निकालेगी कीवियों का दम

PLAYING XI

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पांच मैचों की वनडे सीरीज़ में पहला मुक़ाबला जीत कर भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है। अब धोनी के धुरंधरों की नज़र दिल्ली में होने वाले दूसरे वनडे में जीत के साथ सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बनाने पर है। गुरुवार को होने वाले इस मुक़ाबले के लिए दिल्ली का फ़िरोज़शाह कोटला पूरी तरह से तैयार है। उत्तर भारत के बड़े त्योहारों में से एक करवाचौथ की वजह से इस मैच को एक दिन आगे बढ़ाया गया था और अब इस फ़ेस्टीवल सीज़न में टीम इंडिया अपने फ़ैंस को एक और जीत का तोहफ़ा देने की फ़िराक़ में है। दिल्ली में होने वाले इस मैच के लिए कैप्टेन कूल महेंद्र सिंह धोनी टीम में कोई भी बदलाव करने के मूड में नहीं है। प्लेइंग-XI में छेड़छाड़ नहीं धर्मशाला में 6 विकेट से जीत का आग़ाज़ करने वाली माही सेना इस मैच में भी उन्हीं खिलाड़ियों के साथ उतरेगी, जिन्होंने धर्मशाला में कीवियों का कचूमर निकाला था। सुरेश रैना बुख़ार की वजह से अभी भी इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं, लिहाज़ा टीम में कोई बदलाव नज़र नहीं आ रहा। पिच का पेंच feroz-shah-kotla दिल्ली की पिच आमूमन धीमी रहती है जहां भारतीय बल्लेबाज़ काफ़ी सहज महसूस करते हैं। साथ ही साथ इस पिच पर स्पिनर्स ख़ूब फ़ायदा उठाते हैं, ऐसे में एक बार फिर अमित मिश्रा और अक्षर पटेल के साथ साथ केदार जाधव की ऑफ़ स्पिन कीवियों के लिए मुसीबत बन सकती है। न्यूज़ीलैंड के पास भी मिचेल सांटनर और इश सोढ़ी के तौर पर प्रतिभावान स्पिनर्स मौजूद हैं, जो इस पिच से फ़ायदा उठा सकते हैं। पिच क्यूरेटर की मानें तो पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम के लिए 275 से 300 का स्कोर इस पिच पर सुरक्षित कहा जा सकता है। मौसम का मिज़ाज ICC World Twenty20 India 2016: England v New Zealand धर्मशाला के उलट दिल्ली के मौसम में थोड़ी गर्मी है, दिन में 32 से 34 डिग्री सेल्सियस अनुमानित है और देर शाम ओस पड़ने की भी संभावना है। ऐसे में एक बार फिर कप्तान की नज़र टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने पर होगी। कोटला और धोनी का क़िस्मत कनेक्शन DHONI दिल्ली का फ़िरोज़शाह कोटला भारतीय सीमित ओवर के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए काफ़ी अच्छा रहा है, इस मैदान पर बतौर कप्तान धोनी ने टीम इंडिया को 6 मैचों में से 5 में जीत दिलाई है, जबकि एक मैच ख़राब पिच की वजह से रद्द कर दिया गया था। यानी काग़ज़ पर एक बार फिर पलड़ा टीम इंडिया का ही भारी दिख रहा है, लेकिन सीमित ओवर की बेहतरीन टीमों में शुमार कीवियों को भी कम नहीं आंका जा सकता। हालांकि हाल ही में न्यूज़ीलैंड के लिए इस मैदान की यादें खट्टी रही हैं, जब वर्ल्ड टी20 के सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड ने कीवियों का सफ़र इसी मैदान पर रोक दिया था।