भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के बीच चल रहे नए रेवन्यू मॉडल का विवाद पिछले कुछ दिनों से मिडिया में सुर्खियाँ बटोर रहा है। आईसीसी के द्वारा बीसीसीआई का हिस्सा नए रेवन्यू मॉडल के तहत 570 मिलियन डॉलर से गिराकर 293 मिलियन डॉलर कर दिया गया था। जिस पर बीसीसीआई ने आईसीसी के प्रति अपनी नाराजगी जताई थी। समय-समय पर बीसीसीआई द्वारा इस मामले पर आईसीसी को पुर्नविचार करने के लिए पत्र और नोटिस लिखे गये थे। बीसीसीआई ने कड़ा रुख अपनाते हुए 1 जून से आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के चयन को रोक दिया था। एक जून से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज़ होने वाला है। बीसीसीआई और आईसीसी के विवाद पर पूर्व खिलाडियों और प्रबंधक समिति ने जल्द से जल्द इस विवाद को सुलझाने के लिए कहा है। प्रबंधक समिति ने बीसीसीआई को कड़े आदेश देते हुए भारतीय टीम का चयन जल्द से जल्द करने को कहा है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार भारतीय टीम के चयन को लेकर बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने कहा "भारतीय टीम का चयन सोमवार 8 मई तक सम्भव हो सकेगा। इस फैसले पर हम औपचारिक घोषणा भी जल्द ही करेंगे। भारतीय टीम के चयन को लेकर अभी तक अटकले लगाई जा रही थीं, लेकिन अब सभी क्रिकेट प्रेमियों को ख़ुशी की खबर मिली है। भारतीय क्रिकेट टीम के ख़िलाड़ी अभी इंडियन प्रीमियर लीग में व्यस्त है। भारत ने अपनी पिछली वनडे सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी। जिससे भारत ने 2-1 से अपने नाम किया था। भारत का चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में पहला मुकाबला पाकिस्तान से 4 जून को होगा।