Team India WTC Final scenarios after England beat New Zealand in 1st test: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र का फाइनल अगले साल इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेला जाना है। इस मैच के लिए अभी तक 7 टीमों के बीच जंग जारी है। वेस्टइंडीज और बांग्लादेश रेस से बाहर हो चुकी हैं लेकिन बाकी टीमें अभी भी किसी न किसी तरह से क्वालिफिकेशन की दौड़ में शामिल हैं। एक समय भारत का रास्ता आसान लग रहा था, क्योंकि उसे अपने पांच टेस्ट घर पर खेलने थे लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 की हार ने मामला खराब कर दिया और अब टीम इंडिया का डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने का रास्ता बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में किए गए प्रदर्शन पर निर्भर करेगा।
डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में भारत पहले स्थान पर है लेकिन उसे दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों से बड़ा खतरा है। इसके अलावा श्रीलंका भी रेस में बनी हुई हैं। न्यूजीलैंड भी मजबूत स्थिति में थी लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में मिली हार से उसकी उम्मीदों को झटका लगा है। न्यूजीलैंड की हार से डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल के टॉप 3 में कोई बदलाव नहीं हुआ है लेकिन अब फाइनल में पहुंचने की जंग रोचक हो चुकी है।
WTC पॉइंट्स टेबल में भारत की स्थिति क्या है?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र की पॉइंट्स टेबल की बात की जाए तो इसमें भारतीय टीम सबसे ऊपर है। पर्थ में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद, भारत ने दोबारा से पहला स्थान हासिल किया था। टीम इंडिया ने अभी तक 15 मैच खेले हैं, जिसमें 9 जीत, 5 हार और 1 ड्रॉ शामिल है। इस तरह उसके खाते में 110 पॉइंट्स हैं और उसका पीसीटी 61.11 का है।
भारत के लिए WTC Final में स्थान पक्का करने के सभी समीकरण
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम का काफी कुछ दांव पर लगा हुआ है। अगर टीम इंडिया सीरीज हारती है तो फिर उसके हाथ से डब्ल्यूटीसी फाइनल का मौका भी संभवतः पूरी तरह से निकल जाने की उम्मीद है।
हालांकि, हम आपको वे सभी समीकरण बताने जा रहे हैं, जिसके तहत भारत का फाइनल में पहुंचा निर्भर करेगा।
5-0, 4-1, 4-0, 3-0 से बीजीटी जीतने पर: भारत अगर मौजूद सीरीज में इन अंतर से ऑस्ट्रेलिया को हराता है तो फिर उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में डायरेक्ट एंट्री मिलेगी और उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर नहीं करना पड़ेगा।
3-1 से बीजीटी जीतने पर: अगर भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को 3-1 के अंतर से हराता है तो भी उसका स्थान डब्ल्यूटीसी फाइनल में पक्का हो जाएगा। हालांकि, इसके लिए उसे उम्मीद करनी होगी कि दक्षिण अफ्रीका अपने घर पर खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भी श्रीलंका को ना हरा दे।
3-2 से बीजीटी जीतने पर: भारत अगर इस स्कोर लाइन के साथ ऑस्ट्रेलिया में सीरीज अपने नाम करता है तो फिर वह सीधे डब्ल्यूटीसी फाइनल में स्थान नहीं पक्का कर पाएगा। इसके लिए उसे उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका अपनी घरेलू सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट ड्रॉ करने में सफल रहे।
2-2 से बीजीटी बराबर रहने पर: इस स्थिति में भारत को उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका को दक्षिण अफ्रीका दूसरे टेस्ट में भी हरा दे। वहीं श्रीलंका अपने घर पर होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज में कम से कम 1-0 के अंतर से हराए।