विराट कोहली जनवरी 2017 में वनडे और टी20 टीम के कप्तान बने थे। कोहली ने बतौर कप्तान काफ़ी कामयाबी हासिल की है। कोहली के नेतृत्व में भारत साल 2017 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में पहुंचा था, जहां पाकिस्तान के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया ने कोहली की कप्तानी में लगातार 8 वनडे सीरीज़ जीती है, इस जीत का सिलसिला हाल में ही टूटा जब भारत को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ 1-2 से हार गया। टीम इंडिया ने कोहली की कप्तानी में 52 वनडे मैच खेले हैं और उसे 39 मैच में जीत हासिल हुई, महज़ 12 मैच में भारत को हर का सामना करना पड़ा और 1 मैच टाई हो गया था। कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया की जीत का प्रतिशत 76.47 है, इस हिसाब से वो भारत के सबसे कामयाब कप्तान हैं। हमने यहां विराट कोहली की कप्तानी में खेलने वाली भारत की एक मज़बूत वनडे टीम तैयार की है, आइये देखते हैं कि कौन-कौन से खिलाड़ी इस टीम में शामिल हैं।
सलामी बल्लेबाज
रोहित शर्माजनवरी 2017 से लेकर अब तक रोहित शर्मा और शिखर धवन टीम इंडिया के लिए लगातार ओपनिंग कर रहे हैं और इन दोनों बल्लेबाज़ों को रोक पाना किसी भी विपक्षी टीम के गेंदबाज़ों के लिए आसान नहीं रहा है। साल 2017 में रोहित शर्मा टीम ने वनडे की 21 पारियों में 71.83 की औसत से 1293 रन बनाए थे। श्रीलंका के ख़िलाफ़ दिसंबर 2017 में रोहित ने अपने करियर की तीसरी डबल सेंचुरी भी लगाई। मोहाली वनडे में उन्होंने 153 गेंदों पर 208* रन की पारी खेली थी। रोहित शर्मा ने इस साल 9 पारियों में 40.50 की औसत से 324 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 137* रन है। शिखर धवन अगर शिखर धवन की बात की जाए, तो वो रोहित के सबसे बेहतरीन ओपनिंग पार्टनर हैं। धवन ने साल 2017 कैलेंडर ईयर में 22 पारियों में 48 की औसत से 960 रन बनाए थे। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 132* रन था। साल 2018 में भी धवन का जलवा बरक़रार रहा उन्होंने 9 पारियों में 55.37 की औसत से 443 रन बनाए हैं। ये दोनों मिलकर टीम इंडिया को एक मज़बूत शुरुआत देते हैं जिससे मध्यक्रम के बल्लेबाज़ों पर दबाव कम रहता है।
मध्यक्रम
विराट कोहलीकप्तान विराट कोहली ने साल 2017 में अपने प्रदर्शन से हर भारतीय फ़ैंस का दिल जीता था। उन्होंने इस बात को साबित किया है कि कप्तानी का असर उनकी बल्लेबाज़ी पर ज़रा भी नहीं पड़ता। पिछले साल उन्होंने 26 पारियों में 76.84 की औसत से 1460 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 131 था। इस दौरान उन्होंने 7 अर्धशतक और 6 शतक लगाए थे। 2017 में ही विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार 5 वनडे सीरीज़ जीती थी। साल 2018 की शुरुआत टीम इंडिया के लिए शानदार रही और विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ में टीम इंडिया को जीत दिलाई। इस साल कोहली ने 9 पारियों में 124.83 की औसत से 749 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 160* रहा। अजिंक्य रहाणे अजिंक्य रहाणे साल 2017 में टीम इंडिया की तरफ़ से 5वें सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे, उन्होंने 12 पारियों में 48.83 की औसत से 586 रन बनाए थे। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 103 था। साल 2018 में 5 पारियों में रहाणे ने 140 रन बनाए हैं। केदार जाधव इस लिस्ट में केदार जाधव का नाम आना हैरानी की बात हो सकती है, लेकिन ये बात ध्यान देने वाली है कि जाधव ने साल 2017 में 18 पारियों में 40.07 की औसत से 561 रन बनाए थे। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 120 रन था। जाधव ने 15 पारियों में 10 विकेट हासिल किए।
विकेटकीपर
महेंद्र सिंह धोनीटीम इंडिया के वनडे प्लेइंग इलेवन में महेंद्र सिंह धोनी की जगह और कोई नहीं ले सकता। वो दुनिया के बेहतरीन विकेटकीपर्स में से एक हैं। पिछले साल उन्होंने 22 पारियों में 60.61 की औसत से 788 रन बनाए थे। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 134 था। साल 2017 में धोनी टीम इंडिया की तरफ़ से चौथे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। इस साल 6 वनडे पारियों में धोनी ने 37 की औसत से 148 रन बनाए हैं। हाल में ही वो वनडे में 10 हज़ार रन बनाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बने हैं। विकेटकीपिंग करते हुए उन्होंने 300 कैच लपकने का आंकड़ा पूरा किया है।
ऑल राउंडर
हार्दिक पांड्याहार्दिक पांड्या को टीम इंडिया में इसलिए मौका दिया गया था क्योंकि उन्होंने मुंबई इंडियंस टीम में रहते हुए शानदार खेल दिखाया था। पांड्या एक ऑलराउंडर हैं उन्होंने अक्टूबर 2016 में वनडे में डेब्यू किया था। साल 2017 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी में उन्होंने 3 पारियों में 194.44 की स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाए थे। साल 2017 में उन्होंने 19 पारियों में 557 रन बनाए थे और 28 मैच में 31 विकेट हासिल किए थे। इस साल उन्होंने 6 पारियों में 68 रन बनाए हैं और 9 मैच में 5 विकेट हासिल किए हैं।
तेज गेंदबाज
जसप्रीत बुमराहजसप्रीत बुमराह की गेंदबाज़ी का एक्शन और गति में विविधता की वजह से उन्हें जनवरी 2016 में टीम इंडिया में शामिल किया गया था। साल 2017 में भारत की तरफ़ से सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने। उन्होंने 23 मैच में 5.13 की इकॉनमी रेट से 39 विकेट लिए। उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 27 रन देकर 5 विकेट था। भुवनेश्वर कुमार भुवनेश्वर कुमार ने साल 2017 अपनी स्विंग गेंदबाज़ी से कई बल्लेबाज़ों के परेशान किया था। उन्होंने पिछले साल 24 मैचों में 5.05 की इकॉनमी रेट से 28 विकेट हासिल किए। इस दौरान उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 42 रन देकर 5 विकेट था। इस साल भुवी ने 6 मैच में 2 विकेट हासिल किए हैं।
स्पिनर्स
कुलदीप यादवकुलदीप यादव ने जून 2017 में वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ वनडे में डेब्यू किया था। पिछले साल उन्होंने 14 मैच में 22 विकेट हासिल किए थे। साल 2018 में उन्होंने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ शानदार प्रदर्शन किया था और 6 मैच की सरीज़ में 17 विकेट हासिल किए थे। उनका ये जलवा इंग्लैंड में भी बरक़रार रहा और 3 मैचों की सीरीज़ में उन्होंने 9 विकेट हासिल किए थे। इस साल यादव ने 9 मैच में 26 विकेट लिए हैं। युज़वेंद्र चहल युजवेंद्र चहल जब भी टीम में होते हैं तो कुलदीप के साथ मिलकर विपक्षी टीम को काफी परेशान करते हैं। पिछले साल चहल ने 14 मैच में 4.5 की औसत से 21 विकेट हासिल किए थे। इस साल दक्षिण अफ़्रीकी दौरे पर चहल ने अपना बेहतरीन खेल दिखाया था। 27 साल के इस लेग स्पिनर ने इस साल 9 मैच में 18 विकेट हासिल किए हैं।