विराट कोहली की कप्तानी में खेलने वाली सर्वश्रेष्ठ भारतीय वनडे एकादश

स्पिनर्स

कुलदीप यादव

कुलदीप यादव ने जून 2017 में वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ वनडे में डेब्यू किया था। पिछले साल उन्होंने 14 मैच में 22 विकेट हासिल किए थे। साल 2018 में उन्होंने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ शानदार प्रदर्शन किया था और 6 मैच की सरीज़ में 17 विकेट हासिल किए थे। उनका ये जलवा इंग्लैंड में भी बरक़रार रहा और 3 मैचों की सीरीज़ में उन्होंने 9 विकेट हासिल किए थे। इस साल यादव ने 9 मैच में 26 विकेट लिए हैं। युज़वेंद्र चहल युजवेंद्र चहल जब भी टीम में होते हैं तो कुलदीप के साथ मिलकर विपक्षी टीम को काफी परेशान करते हैं। पिछले साल चहल ने 14 मैच में 4.5 की औसत से 21 विकेट हासिल किए थे। इस साल दक्षिण अफ़्रीकी दौरे पर चहल ने अपना बेहतरीन खेल दिखाया था। 27 साल के इस लेग स्पिनर ने इस साल 9 मैच में 18 विकेट हासिल किए हैं।

लेखक- अश्वन राव, अनुवादक- शारिक़ुल होदा