इस टेस्ट मैच में भारत के कप्तान कपिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया और पहली पारी में 279 रन का स्कोर बनाया। इसके बाद भारत के रॉजर बिन्नी ने 5 विकेट लेते हुए इंग्लिश टीम को पहली पारी में 102 रन पर समेट दिया। दिलीप वेंगसरकर ने एक बार फिर इंग्लैंड में शतक लगाया और भारत के स्कोर को 237 रन पर पहुंचा दिया। इंग्लैंड की टीम चौथी पारी में महज़ 128 रन ही बना पाई और इस तरह टीम इंडिया ने ये टेस्ट मैच 279 रन से जीत लिया। भारत को इस सीरीज़ में 2-0 से बढ़त हासिल हुई। इस सीरीज़ का आख़िरी टेस्ट मैच ड्रॉ रहा और भारत ने इंग्लैंड में दूसरी बार टेस्ट सीरीज़ पर कब्ज़ा जमाया।
Edited by Staff Editor